18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 Summit: जी-20 में यूपी के स्थानीय उत्पादों की होगी ब्रांडिंग, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने की समीक्षा

G20 Summit: लखनऊ में 13 से 15 फरवरी तक होने वाली जी-20 बैठकों के आयोजन में सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. यूपी को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी. एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक उत्तर प्रदेश की विविध कला एवं संस्कृति को खूबसूरती के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है.

Lucknow: जी-20 (G-20 Summit) की प्रस्तावित बैठक में उत्तर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों (ODOP) की ब्रांडिंग की जाये. जिससे उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shanker Mishra) ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित स्थानीय होटल में सोमवार को ये निर्देश दिये. वह प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षाकर रहे थे.

लखनऊ में 13 से 15 फरवरी तक होगी G-20 की बैठक

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shanker Mishra) ने कहा कि आगामी 13 से 15 फरवरी तक होने वाली जी-20 (G-20 Summit) बैठकों के आयोजन में सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इस सम्मेलन से उत्तर प्रदेश को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी. आयोजन से पहले सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाये. आयोजन स्थल पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित कर लिये जायें.

Also Read: UP GIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते लखनऊ में तैनात पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द
एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक दिखेगी यूपी की संस्कृति

मुख्य सचिव (Chief Secretary Durga Shanker Mishra) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. जी-20 (G-20 Summit) की प्रस्तावित बैठक में उत्तर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग की जाये. जिससे उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी. अतिथियों के समक्ष एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की विविध कला एवं संस्कृति को खूबसूरती के साथ प्रदर्शित किया जाये. जिसके लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जायें.

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है लखनऊ

जी20 (G-20 Summit) सम्मेलन के लिए लखनऊ शहर को दुल्हन जैसा सजाया गया है. लखनऊ में चारों ओर साज-सज्जा का कार्य चल रहा है. पेड़ों को लाइट से सजाया गया है. दीवारों पर वॉल पेंटिंग की जा रही है. पुरानी इमारतों इमामबाड़ा, छतर मंजिल भी लाइट से सजा दिया गया है. कबाड़ से बने मॉडल से चौराहों को सजाया गया है.

जी-20 (G-20 Summit) की कब-कब होंगी बैठकें

  • आगरा-11-12 फरवरी

  • लखनऊ-13-15 फरवरी

  • वाराणसी-17-19 अप्रैल

  • वाराणसी-13-15 जून

  • वाराणसी-16-17 अगस्त

  • वाराणसी-18 अगस्त

  • ग्रेटर नोएडा-18-19 अगस्त

  • वाराणसी-19 अगस्त

  • आगरा-21-22 अगस्त

  • आगरा-23 अगस्त

  • वाराणसी-28-29 अगस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें