Agra News: आगरा में बनाया गया G-20 चौराहा, सुंदरता को कैमरे में कैद करते नजर आए लोग, जमकर ली सेल्फी

Agra News: ताजनगरी को जी 20 देशों के प्रतिनिधि मंडल के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल जिन रास्तों से गुजरेगा उन रास्तों को भव्य और आकर्षक बनाया गया है. वहीं आगरा में मौजूद फूल सैयद चौराहे का रूप बदलकर उसे G-20 चौराहा बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2023 9:07 AM
an image

Agra News: ताजनगरी को जी 20 देशों के प्रतिनिधि मंडल के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल जिन रास्तों से गुजरेगा उन रास्तों को भव्य और आकर्षक बनाया गया है. वहीं आगरा में मौजूद फूल सैयद चौराहे का रूप बदलकर उसे G-20 चौराहा बनाया गया है. चौराहे पर लाइटिंग ग्लोब और फाउंटेन लगाए गए हैं जिससे चौराहे की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं.

यहां से निकलने वाले लोग यहां पर रुक कर अपने मित्रों और परिजनों के साथ सेल्फी ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह से आगरा को सुंदर किया जा रहा है, उसको कायम रखने की जिम्मेदारी शहर के लोगों की भी है. जिससे आगरा ऐसा ही भव्य और आकर्षक बना रहे.

G20 की तैयारी जोरों पर

आगरा में मौजूद फूल सैयद चौराहे को जिला प्रशासन द्वारा जी20 सम्मेलन के चलते जी20 चौराहा बना दिया गया है. इस चौराहे पर काफी आकर्षक और भव्य लाइटिंग की गई है. साथ ही यहां पर फव्वारा बनाया गया है.

रंग बिरंगी लाइटों से सजा शहर

फव्वारे में से निकलने वाले पानी पर रंग बिरंगी लाइट की रोशनी पड़ रही है जिससे यह और ज्यादा आकर्षक दिख रहा है. वहीं इस चौराहे पर रोशनी के साथ घूमता हुआ ग्लोब भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. जिसकी वजह से जो भी यहां से निकलता है वह इस रोशनी को देखकर रुक जाता है और एक सेल्फी जरूर लेता है.

G20 चौराहे पर अपने परिवार के साथ पहुंची प्रिया ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करती हैं. और जी-20 सम्मेलन से पहले आगरा को जिस तरह से सजाया गया है. वह काफी भव्य और सुंदर दिखाई दे रहा है.

Also Read: Agra News: आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर, 11 और 12 फरवरी को पूरे दिन बंद रहेगा ताजमहल, ये है कारण

जिला प्रशासन ने जिस तरह से पूरे आगरा में जी-20 सम्मेलन के लिए तैयार किया है. वह काबिले तारीफ है. उनका कहना है कि शहर के लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह इस सुंदरता को ना बिगाड़े और शहर को गंदा ना करें.

Exit mobile version