Agra News: G-20 डेलिगेशन के आगमन से पहले चमकाए जा रहे रास्ते, जिले के कई स्मारकों का प्रतिनिधिमंडल करेगा भ्रमण

आगरा प्रशासन जी-20 समिट को लेकर पूरी मुश्तेदी से लगा हुआ है. किसी भी जगह कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. ताजमहल और उसके आस पास के क्षेत्र को पूरी तरह से चाक चौबंद किया जा रहा है. जी20 प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दस फरवरी को लगभग शाम 5 बजे तक आ सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2023 11:21 AM

Agra News: ताजनगरी को जी-20 समिट की अध्यक्षता मिली है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी मुश्तेदी से लगा हुआ है. किसी भी जगह कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. ताजमहल और उसके आस पास के क्षेत्र को पूरी तरह से चाक चौबंद किया जा रहा है. जी20 प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दस फरवरी को लगभग शाम 5 बजे तक आ सकते हैं.

12 सदस्यीय दल कई स्मारकों का करेगा भ्रमण

दरअसल, 12 सदस्यीय दल आगरा के ताजमहल, आगरा किला, एत्माद्दौला, सिकंदरा स्मारक सहित कई अन्य स्मारकों का भ्रमण करेगा, और जिन रास्तों से प्रतिनिधिमंडल गुजरेगा उन सभी रास्तों को प्रशासन द्वारा पूरी तरह से चमकाया जा रहा है. यहां तक कि फ्लोर टाइल्स को मशीनों से धोया जा रहा है.

पिलर्स और फ्लोर टाइल्स को मशीनों से धोया जा रहा

जी20 समिट के प्रतिनिधिमंडल के आगरा में आने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. अधिकारी व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं. जिन रास्तों से प्रतिनिधिमंडल गुजरेंगे उन रास्तों को अब मशीन से चमकाया जा रहा है. यह नजारा ताजमहल के वीआईपी गेट यानि की पूर्वी गेट का है. जहां शिल्पग्राम पार्किंग से लेकर ताजमहल के पूर्वी गेट तक फुटपाथ के किनारे लगे पिलर्स और फ्लोर टाइल्स को मशीनों के द्वारा धोया जा रहा है. साथ ही आसपास के पेड़ पौधों से पानी के छिड़काव के जरिए धूल मिट्टी हटाई जा रही है.

11 और 12 फरवरी को आगराल आएगा प्रतिनिधिमंडल

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, जी20 समिट में आने वाले प्रतिनिधिमंडल की मेहमानवाजी में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए. इसके लिए अधिकारी महीने भर पहले से तैयारियों में जुटे हुए हैं. जी20 प्रतिनिधिमंडल 11 और 12 फरवरी को आगरा आएगा. तय समय अनुसार 70 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 10 फरवरी की शाम 5 बजे तक आगरा खेरिया मोड़ पहुंचने की उम्मीद है. प्रतिनिधिमंडल की मेहमानवाजी के लिए पूरा प्रसाशनिक अमला तैयारियों में लगा हुआ है.

अधिकारी रोजाना बैठक कर तैयारियों का ले रहे जायजा

जी20 प्रतिनिधिमंडल के आने से पहले तमाम प्रशासनिक अधिकारी रोजाना बैठक कर निर्माण कार्य और कार्यप्रणाली की समीक्षा कर रहे हैं. मंडलायुक्त अमित गुप्ता, जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल और अन्य अधिकारी रोजाना संबंधित मार्ग पर निरीक्षण कर निर्माण कार्य की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. जिससे कि अंत समय में कोई भी कार्य अधूरा ना रह सके.

Next Article

Exit mobile version