Loading election data...

G20 Summit Agra: आगरा में प्रतिनिधिमंडल की हेल्थ का ध्यान रखेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, रोस्टर से लगेगी ड्यूटी

Agra News: आगरा में जी-20 प्रतिनिधिमंडल (G-20 delegation) के लिए स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने भी चाक चौबंद तैयारी कर रखी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेहमानों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए 60 डॉक्टर और 80 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है.

By Sohit Kumar | February 9, 2023 7:36 AM

Agra News: आगरा में आने वाले जी-20 प्रतिनिधिमंडल (G-20 delegation) के लिए स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने भी चाक चौबंद तैयारी कर रखी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेहमानों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए 60 डॉक्टर और 80 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है.

जी-20 प्रतिनिधिमंडल के साथ रहेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

मेहमानों के आने पर एयरपोर्ट से लेकर होटल और मेहमानों द्वारा तय किए जाने वाले रास्ते में यह स्वास्थ्य टीम उनके साथ चलेगी. स्वास्थ्य टीम के डॉक्टर और स्टाफ के लिए पहचान पत्र भी जारी कर दिए गए हैं. जी 20 देशों का प्रतिनिधिमंडल 10 फरवरी शाम तक आगरा में आ जाएगा.

लाल किला और ताजमहल का दीदार भी करेगा प्रतिनिधिमंडल

जी 20 देशों का प्रतिनिधिमंडल 11 फरवरी और 12 फरवरी को जिले में मुख्य बैठकें करेगा, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल आगरा के लाल किला और ताजमहल का दीदार भी करेगा. प्रतिनिधिमंडल को स्वास्थ्य संबंधित कोई दिक्कत न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी पूरी टीम तैयार कर ली है.

रोस्टर के अनुसार लगाई जाएगी डॉक्टर व स्टाफ की ड्यूटी

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में एक सेफ हाउस बनाया गया है. एसएन में 20 बेड और आईसीयू की व्यवस्था की एमसीएच में को गई है. इसी भवन में सभी जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी और यहां पर डॉक्टर व स्टाफ की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाएगी.

तीन निजी अस्पतालों में आपात स्थिति के लिए व्यवस्था

जिला अस्पताल में 10 बेड का इंतजाम और आईसीयू की व्यवस्था की गई है. वहीं, यहां पर अलग से एक वार्ड भी बनाया गया है. इसके अलावा आगरा के तीन निजी अस्पतालों में आपात स्थिति के लिए व्यवस्था कराई गई है. जिसमें पाठक हॉस्पिटल, शांति मांगलिक हॉस्पिटल और एसआर हॉस्पिटल में 5-5 बेड मौजूद रहेंगे.

Also Read: ब्रज की संस्कृति से जुड़ेगा G-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल, सजाई जा रही ताजनगरी, मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें…

सीएमओ ने बताया कि, जी-20 की बैठक के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जांच के लिए नमूना लेने और हेल्प डेस्क के प्रबंधन के लिए 10 टीमों की व्यवस्था की है. यह टीम एयरपोर्ट, होटल ताज कन्वेंशन सेंटर व होटल ताज व्यू में मौजूद रहेगी. वहीं एक टीम को रिजर्व रखा गया है. इन सभी टीम का नोडल अधिकारी कोविड प्रबंधन डॉ सुरेंद्र मोहन प्रजापति प्रेमपाल यादव करेंगे.

रिपोर्ट-राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version