Ganesh Chaturthi 2022: मांगिए मनौती, लिखिए चिठ्ठी, आ गए मनौतियों के राजा

'ऊं नमो विघ्नराजाय सर्वसौख्यप्रदायिने, सिद्धिबुद्धि पते नाथ सिद्धिबुद्धि प्रदायिने' भगवान गणपति को इन मंत्रों के बीच लखनऊवासियों ने बड़े-बड़े पंडालों और अपने घरों में स्थापित किया. शहर के पॉश इलाकों से लेकर घरों में अपनी श्रद्धानुसार भक्तों ने गजानन का स्वागत सत्कार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 4:14 PM
an image

Lucknow: गणेश चतुर्थी 31 अगस्त बुधवार से शुरू हो गयी. यह उत्सव 10 दिनों तक चलेगा. हिंदू धर्म में बुधवार के दिन को गणपति को स‍मर्पित माना गया है. यानी कि 10 दिवसीय गणेशोत्‍सव पर्व बुधवार से शुरू होगा. जिसे बेहद शुभ माना जा रहा है. गणपति स्‍थापना का शुभ मुहूर्त भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 अगस्त की दोपहर से शुरू हो रही है और 31 अगस्त को दोपहर 03:23 बजे समाप्‍त हो रही है.

गणेश पूजा पत्रकारपुरम समिति की मूर्ति की स्थापना

राजधानी लखनऊ विभिन्न स्थानों पर गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जा रहा है. गणेश पूजा पत्रकारपुरम समिति ने बुधवार सुबह गणपति की मूर्ति की विधि विधान से स्थापना की. समिति से जुड़े पूर्व पार्षद सर्वेश यादव ने बताया कि 10 दिन तक पूजन, भजन संध्या, झांसी, दीपदान, हवन का आयोजन किया गया है. हर दिन भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

Also Read: Ganesh Chaturthi 2022: आज घरों और पंडालों में विराजेंगे गणपति, सुख-समृद्धि के लिए करें ये काम
श्री गणेश प्राकट्य कमेटी का 18वां गणेशोत्सव

श्री गणेश प्राकट्य कमेटी का 18वां गणेशोत्सव झूलेलाल वाटिका हनुमान सेतु का पास होगा. इस बार गणेशोत्सव की थीम पर्यावरण है. विशाल पंडार का 10 करोड़ से अधिक का बीमा कराया गया है. पंडाील में गणपति की मूर्ति की स्थापना बुधवार सुबह की गयी. कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि गणपति को चिठ्ठियां लिखकर भक्त अपनी मनौतियां भेजते हैं.

मनौतियों के राजा को हर साल भेजी जाती हैं 70 हजार चिठ्ठियां

आयोजक मंडल ने बताया कि हर साल करीब 70 हजार चिट्ठियां लिखी जाती हैं. इस बार तीन साल बाद आयोजन हो रहा है. इसलिये चिठ्ठियों की संख्या बढ़ भी सकती है. गणेशोत्सव के दस दिवसीय आयोजन में हर दिन विभिन्न कार्यक्रम होंगे. 9 सिंतबर को शोभा यात्रा निकलेगी. ज्योतिषाचार्य पं. जितेंद्र शास्त्री के अनुसार गणेश चतुर्थी बुधवार को दोपहर 3:23 बजे तक है. इस दौरान गणपतित की मूर्ति की स्थापना सर्वोत्तम है. बुधवार से गणेश चतुर्थी का संयोग और खास बना रहा है.

Exit mobile version