Pratapgarh: रेप पीड़‍िता छात्रा ने दी विधानभवन के सामने आत्‍मदाह की चेतावनी, मिल रही गोली मारने की धमकी

एक छात्रा खुद को गैंगरेप का शिकार बता रही है. उसने आरोप‍ियों के बारे में कहा कि वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़‍िता ने आरोप लगाते हुए यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ से न्‍याय की मांग की है. उसने ऐलान किया है कि यदि‍ उसे न्‍याय नहीं मिला तो वह विधानभवन के सामने आत्‍मदाह कर लेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2022 3:37 PM

Pratapgarh News: उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया में वायरल हो रहा है. उसमें एक छात्रा खुद को गैंगरेप का शिकार बता रही है. साथ ही, उसने आरोप‍ियों के बारे में कहा है कि वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़‍िता ने आरोप लगाते हुए यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ से न्‍याय की मांग की है. उसने ऐलान किया है कि यदि‍ उसे न्‍याय नहीं मिला तो वह उत्‍तर प्रदेश की विधानसभा के सामने आत्‍मदाह कर लेगी.

पढ़ाई-ल‍िखाई और भव‍िष्‍य सब चौपट कर दिया

ट्वीटर पर वायरल वीड‍ियो में गैंगरेप की शिकार लड़की आरोप लगाते हुए कह रही है कि उसके साथ साल 2020 में कुछ लोगों ने बलात्‍कार किया था. उसके बाद उसे जहर देकर जंगल में फेंक दिया था. पीड़िता का आरोप है कि अब वही दुराचारी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वह इसकी शिकायत भी कई बार अधि‍कार‍ियों से कर चुकी है मगर उसे न्‍याय नहीं मिला. छात्रा का आरोप है कि उसे आत्‍महत्‍या के लिए उकसाया जा रहा है. 55 साल के उम्र तक के आरोप‍ियों ने 21 साल की उम्र में उसके साथ बलात्‍कार किया है. अब वही उसे एक सप्‍ताह में गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. नागेश पांडेय, प्रेमप्रकाश यादव, कुलभूषण मिश्रा और इनके साथी हैं. पीड़‍िता का कहना है कि उसके मोबाइल पर ये सभी आरोप‍ित अश्‍लील चैट और वीड‍ियो भेजते रहते हैं. वह कह रही है कि इन लोगों ने उसकी पढ़ाई-ल‍िखाई और भव‍िष्‍य सब चौपट कर दिया है. यह ट्वीट एक स्‍थानीय मीड‍िया के आध‍िकार‍िक अकाउंट से किया गया है.

Next Article

Exit mobile version