यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी और सालों के खिलाफ गैंगस्टर कोर्ट गाजीपुर ने गैर जमानती वारंट किया जारी…
लखनऊ: यूपी के योगी सरकार ने पूर्वांचल के माफिया व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के उपर अपना शिकंजा और तेज कर लिया है. बाहुबली विधायक और उसके गुर्गों की अवैध संपत्तियों को जमींदोज करने के बाद जहां दोनो बेटों पर एफआईआर दर्ज कर इनाम घोषित किया गया था. वहीं अब मुख्तार अंसारी की पत्नी और दोनों सालों को भी कानूनी पेंच में घेर लिया है. बाहुबली विधायक की पत्नी और दोनों सालों के उपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है.
लखनऊ: यूपी के योगी सरकार ने पूर्वांचल के माफिया व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के उपर अपना शिकंजा और तेज कर लिया है. बाहुबली विधायक और उसके गुर्गों की अवैध संपत्तियों को जमींदोज करने के बाद जहां दोनो बेटों पर एफआईआर दर्ज कर इनाम घोषित किया गया था. वहीं अब मुख्तार अंसारी की पत्नी और दोनों सालों को भी कानूनी पेंच में घेर लिया है. बाहुबली विधायक की पत्नी और दोनों सालों के उपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है.
गैंगस्टर कोर्ट गाजीपुर ने गैर जमानती वारंट जारी किया
शुक्रवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और उसके दोनों सालों सरजील रजा और अनवर शहजाद के खिलाफ गैंगस्टर कोर्ट गाजीपुर ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. तीनों अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस अब इनकी गिरफ्तारी के लिए अपनी दबीश तेज कर चुकी है.
”ऑपरेशन क्लीन” अभियान चला रही यूपी सरकार
यूपी में माफियाओं के खिलाफ प्रशासन अभी ”ऑपरेशन क्लीन” अभियान चला रही है. जिसके तहत मुख्तार की पत्नी आफसा पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बाहुबली की पत्नी पर कुर्क जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप है, जिसके खिलाफ एक केस भी दर्ज किया गया था. साथ ही सरकारी पैसे के गबन का भी एक पुराना केस दर्ज है. वहीं उसके सालों पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सरकारी ठेका लेने के आरोप में केस किया गया है.
उत्तर प्रदेश: थाना कोतवाली गाजीपुर में आपराधिक गैंग IS-191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी व साले सरजील रजा और अनवर शहजाद के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। गैंगस्टर कोर्ट गाजीपुर द्वारा इन तीनों के विरुद्ध गैर जमानतीय वारन्ट जारी किया गया है। pic.twitter.com/2SkwxdbJ1D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2020
Also Read: सीएम योगी ने यूपी में देश के सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने का किया ऐलान, जानें यूपी में कहां बनेगी नई सिनेमा इंडस्ट्री…
मुख्तार के दोनों बेटों पर इनाम घोषित
बता दें कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में लखनऊ पुलिस ने मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास और उमर पर भी शिकंजा कसा हुआ है. दोनों के उपर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित है. वहीं दोनो के खिलाफ जल्द ही गैर जमानती वारंट भी अदालत से जारी हो सकती है.
Published by : Thakur Shaktilochan Sandilya