19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी को एम्‍बुलेंस देने वालीं डॉ अलका राय पर गैंगस्‍टर, अस्‍पताल भी कुर्क

माफिया मुख्तार अंसारी जब पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था तब उसे आने-जाने के ल‍िए एम्‍बुलेंस उपलब्‍ध कराया गया था. बाद में जांच के दौरान पता चला था क‍ि वह एम्बुलेंस उपलब्ध कराने वाली मऊ की डॉक्टर डॉ. अलका राय थीं. हॉस्पिटल श्याम संजीवनी को बाराबंकी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर कुर्क किया.

Mukhtar Ansari News: उत्‍तर प्रदेश में कभी आतंक का पर्याय रहे मुख्‍तार अंसारी के ख‍िलाफ इन द‍िनों ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के मामले में उनकी करीबी और मऊ की डॉक्टर अलका राय पर गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत कार्रवाई की गई है. डॉ अलका राय का मऊ में 2.5 करोड़ रुपये का अस्पताल कुर्क किया गया है.

एम्‍बुलेंस बाराबंकी से थी रजिस्टर्ड

दरअसल, माफिया मुख्तार अंसारी जब पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था तब उसे आने-जाने के ल‍िए एम्‍बुलेंस उपलब्‍ध कराया गया था. बाद में जांच के दौरान पता चला था क‍ि वह एम्बुलेंस उपलब्ध कराने वाली मऊ की डॉक्टर डॉ. अलका राय थीं. इससे पहले हॉस्पिटल श्याम संजीवनी को बाराबंकी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर कुर्क किया है. इस अस्पताल के नाम से ही मुख्तार अंसारी के उपयोग में लाने वाली एम्बुलेंस थी. एम्‍बुलेंस बाराबंकी से रजिस्टर्ड थी. मामला सामने आने के बाद अलका राय और उनके अस्पताल के एक डॉक्टर को जेल भी जाना पड़ा था.

बड़ा कदम उठाया गया

सोमवार को इसी क्रम में बड़ा कदम उठाया गया. डॉक्‍टर अलका राय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अस्पताल को कुर्क किया है. इस संपत्ति की कुल कीमत दो करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है. अभी डॉक्टर अलका राय और उनके साथी डॉक्टर एसएन राय जमानत पर हैं. डॉ. अलका पर अपने अस्पताल के लेटर पैड पर एम्बुलेंस देने के मामले में दो वर्ष से कार्रवाई चल रही है. मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस की पड़ताल के दौरान पता चला कि वह एम्बुलेंस बाराबंकी से डा. अलका राय के नाम पर ली गई थी. बाद में जांच टीम ने खुलासा क‍िया क‍ि वह एम्‍बुलेंस मऊ जिले की श्याम संजीवनी हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर अलका राय के नाम पर दर्ज है.

Also Read: राजकीय माध्यमिक स्‍कूलों को मिलेंगे 1395 टीचर, 123 सहायक अध्यापक और 1272 प्रवक्ताओं की होगी पोस्‍ट‍िंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें