Lucknow Fire: यूपी की राजधानी लखनऊ के एक होटल में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के होटल एम्पेरियो ग्रैंड (Hotel Emperio Grand) के किचन में गैस पाइप लाइन में विस्फोट हो गया. उस दौरान किचन में मौजूद स्टाफ के 10 सदस्य घायल हो गए. पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है.
ADCP राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि होटल इंपीरियो ग्रैंड के किचन में कल शाम गैस पाइपलाइन में विस्फोट हो गया. किचन स्टाफ के 10 सदस्य घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, पुलिस और फायर टेंडर भी मौके पर पहुंचे
Uttar Pradesh | A gas pipeline in the kitchen of Hotel Emperio Grand exploded last evening. 10 members of the kitchen staff were injured &rushed to a nearby hospital. Police & fire tenders also rushed to the spot: Rajesh Srivastava ADCP Central Zone, Lucknow pic.twitter.com/LolYH3DCyh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 6, 2023
आपको बता दें कि 5 सितंबर 2022 को लखनऊ स्थित हजरतगंज के होटल लेवाना में भीषण आग लग गई थी. आग की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. इस अग्निकांड में कई लोग झुलस गए थे. और चार लोगों की मौत हो गयी थी. होटल की खिड़कियों के शीशे को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया था. इस दौरान होटल के संचालक राहुल और रोहित अग्रवाल को सुरक्षा में मिली खामियों के कारण गिरफ्तार कर लिया गया था. मालूम हो की मरने वालों में दो पुरूष और दो महिलाएं शामिल थीं.
Also Read: लखनऊ में खुलेगा सात मंजिला एग्री मॉल, किसानों के उत्पाद की होगी ब्रांडिंग, मिलेंगी ये सुविधाएं…वहीं होटल रंगोली के बेसमेंट में बने बेस्ट बिरियानी रेस्टोरेंट में लग गई थीं. आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया था. हादसे में एक युवक की जलकर मौत हो गई थी. लपटों में घिरे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए थें.घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसे के वक्त होटल में सात लोग ठहरे थे. सभी नासिक से शादी में शामिल होने लखनऊ आए थे.