Gas Price Hike: तीन रुपए बढ़े CNG और PNG के दाम, जानें लखनऊ से अयोध्या तक गैस का लेटेस्ट रेट

Gas Price Hike: ग्रीन गैस ने घरेलू गैस पीएनजी पर तीन रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा सीएनजी के दामों में भी तीन रुपए प्रति किलो का इजाफा किया गया है. नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं.

By Sohit Kumar | October 1, 2022 9:07 AM

Lucknow News: देश में इन दिनों चल रहे त्योहारी सीजन में महंगाई का तड़का लग चुका है. इस बीच एक बार फिर सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दामों में इजाफा दर्ज किया गया है. ग्रीन गैस ने घरेलू गैस पीएनजी पर तीन रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा सीएनजी के दामों में भी तीन रुपए प्रति किलो का इजाफा किया गया है. नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं.

लखनऊ में अब 95 रुपए किलो मिलेगी गैस

सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी लखनऊ में भी गैस के दाम बढ़ गए हैं. लखनऊ और उन्नाव में सीएनजी 92 रुपए से बढ़कर 95 रुपए प्रति किलो हो गई है. इसके अलावा लखनऊ में पीएनजी के दाम 52.20 से बढ़कर 55.20 एससीएम हो गए हैं. अयोध्या में सीएनजी के दाम 96.45 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए हैं.

बकाया रकम पर देना होगा लेट फीस

वहीं दूसरी ओर पीएनजी कनेक्शन वालों के लिए भी नई मुसीबत शुरू हो चुकी है. पीएनजी कनेक्शन के बिल भुगतान में देरी पर अब पहले की तरह विलंब शुल्क देना होगा. कोरोना काल मे ग्रीन गौस ने लेट फीस माफ कर दी थी. लेकिन अब एक अक्टूबर से एक बार फिर भुगतान में देरी होने पर लेट फीस देनी होगी. ऐसे में अब लोगों को बकाया रकम पर दो फीसदी विलंब शुल्क देना होगा. इसके साथ कनेक्शन का इस्तेमाल न करने पर हर महीने पचास रुपए का बिल भी बनेगा.

Also Read: LPG Price: सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलिंडर, लोगों को मिला दुर्गा पूजा का तोहफा, जानें अपने शहर का भाव
कोरोना काल में दी गई सहूलियत वापस ली

ग्रीन गैस लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक एसपी गुप्ता के बताया कि कोरोना काल में उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिल बकाया होने पर लेट फीस में छूट दी गई थी. सेकिन अब कंपनी ने पुरानी व्यवस्था को फिर से शुरू कर दिया है. ऐसे में आज यानी एक अक्टूबर से लेट फीस देनी होगी.

Next Article

Exit mobile version