Farrukhabad News: यूपी के फर्रूखाबाद शहर के राजीव गांधी नगर में रहने वाली 10वीं की छात्रा गौरी मिश्रा ने पियानो वादन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर दिया है. यह प्रतियोगिता यूनेस्को की भागीदारी संस्था अखिल भारतीय संस्कृति संघ की ओर से बीते शनिवार को पुणे में आयोजित की गई थी. अब वह अगस्त में दुबई में होने वाली वैश्विक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं.
गौरी मिश्रा ने 4 साल की उम्र से पियानो बजा रही हैं. 29 अगस्त 2015 को गुड़गांव के एमबीएस मॉल में गौरी ने लगातार एक घंटे तक पियानो बजाकर रिकॉर्ड बनाकर सुर्खियों में आई थीं. उसने ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ लंदन थ्योरी ऑफ म्यूजिक का ग्रेट-2 एग्जाम भी पास किया है. गौरी मिश्रा को 22 जनवरी 2020 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. गौरी के पिता रानू मिश्रा का कहना है कि गौरी के गुरू विश्व के सबसे तेज पियानो वादक अमन बाटला हैं. इन्हीं के संरक्षण एवं निर्देशन में गौरी ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं.
पियानो बजाने में गौरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है. वह राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं. शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है. इस संबंध में गौरी ने मीडिया को बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 14 राज्यों के 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों का गौरी ने नेतृत्व किया था. गौरी ने पियानो सोलो फ्यूजन में प्रस्तुति दी. अंत में प्रतियोगिता का परिणाम आने पर गौरी को प्रथम स्थान हासिल हुआ. वह अब अगस्त में दुबई में होने वाली राज्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गौरी मिश्रा प्रतिभाग करेंगी. इसमें विश्व के कई देश शामिल होंगे.