Gorakhpur News: खोराबार टाउनशिप के लिए GDA का प्लान तैयार, हर पहलू पर होगा मंथन, ये दिग्गज रहेंगे उपस्थित
गोरखपुर में खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी को लॉन्च करने से पहले जीडीए हर पहलू को ठीक कर रहा है. इसी क्रम में योजना के सभी तकनीकी पक्षों पर मंथन के लिए गुरुवार से दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है. यह कार्यशाला जीडीए के सभागार में होगी.
Gorakhpur News: गोरखपुर में खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी को लॉन्च करने से पहले जीडीए हर पहलू को ठीक कर रहा है. इसी क्रम में योजना के सभी तकनीकी पक्षों पर मंथन के लिए गुरुवार से दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है. यह कार्यशाला जीडीए के सभागार में होगी. जिसमें प्रमुख बिल्डर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट और प्रमुख लोग शामिल होंगे.
अत्याधुनिक मेडिसिटी और टाउनशिप विकसित करने की योजना
इस कार्यशाला में गोरखपुर के विकास को लेकर हर पहलू पर विचार विमर्श करने के बाद योजना के रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल को अंतिम रूप दिया जाएगा. गोरखपुर विकास प्राधिकरण में खोराबार क्षेत्र के देवरिया बाईपास रोड और देवरिया रोड के बीच करीब 175 एकड़ में अत्याधुनिक मेडिसिटी और टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई है.
गुजरात से निवेशक और डेवलपर कार्यशाला में होंगे शामिल
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि, खोराबार टाउनशिप को बेहतर बनाया जाएगा. बताते चलें कि, गोरखपुर के खोराबार में 100 एकड़ में टाउनशिप जबकि 75 एकड़ में मेडिसिटी विकसित की जाएगी. शालीमार समूह, ओपीचेंस समूह, ओमेगा लिमिटेड, पेंटागन समूह, गैलेंट लाइफ स्पेस, एएलएस के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. रेरा के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम करने वाली संस्थाओं की प्रतिनिधि को भी इस कार्यशाला में शामिल किया गया है. गुजरात से भी निवेशक एवं डेवलपर इस कार्यशाला में शामिल होंगे.
गोरखपुर कमिश्नर रवि कुमार एनजी उपस्थित रहेंगे
प्रभारी प्रमुख अभियंता किशन सिंह ने बताया कि, जीडीए में चलने वाली कार्यशाला गुरुवार और शुक्रवार को चलेंगे. यह कार्यशाला 2 दिनों तक चलेगा कार्यशाला की शुरुआत आज सुबह 11 बजे से हो गई है. इस दौरान दो शिफ्ट में कार्यशाला चलेगी, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इसके बाद दोपहर में 2:30 से शाम 5:00 बजे तक फिर कार्यशाला चलेगी. कार्यशाला के समापन के दिन गोरखपुर कमिश्नर रवि कुमार एनजी उपस्थित रहेंगे.
गोरखपुर विकास प्राधिकरण गोरखपुर के विकास को लेकर महत्वकांक्षी परियोजना के लिए वर्तमान में लागू भवन ऊपर विधि एवं प्रचलित नियमों के तहत दो लेआउट प्लान बनाए हैं, जिन पर इन कार्यशाला में चर्चा चलेगी.