Ghaziabad Police Commissioner: कौन हैं IPS अजय मिश्रा, जिन्हें मिली है गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर की कमान

उत्तर-प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसमें लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, मथुरा, वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद समेत कई जिलों में आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. इस कड़ी में आईपीएस अधिकारी अजय मिश्रा को गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है.

By Shweta Pandey | November 29, 2022 12:56 PM
an image

Ghaziabad Police Commissioner: उत्तर-प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसमें लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, मथुरा, वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर, बहराइच, गाजियबाद और अयोध्या समेत कई जिलों में आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. इस कड़ी में आईपीएस अधिकारी अजय मिश्रा को गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है. अजय मिश्रा गाजियाबाद के पहला पुलिस कमिश्नर बनाए गये हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं IPS अजय मिश्रा, जिन्हें योगी सरकार ने गाजियाबाद की कमान सौंपी है.

कौन हैं IPS अजय मिश्रा

अजय मिश्रा 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. यह गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर हैं. दरअसल, योगी सरकार ने गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज को कमिश्नरेट बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद कमिश्नर के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे थे. सोमवार देर रात मुख्यालय ने IPS अधिकारियों की सूची जारी कर दी.

पुलिस परिवार से आते हैं IPS अजय मिश्रा

2003 बैच के IPS अधिकारी अजय मिश्रा को गाजियाबाद का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह एसएसपी कानपुर, एसपी एटीएस, एसएसपी बनारस, एसपी सुलतानपुर, एसपी बागपत रह चुके हैं. अजय मिश्रा की गिनती यूपी के तेजतर्रार अधिकारियों में होती है. बचपन से ही अजय मिश्रा को पुलिस का माहौल मिला है. इनके पिता यूपी पुलिस सेवानिवृत्त हैं.

गाजियाबाद बना पुलिस कमिश्नरेट 

राज्य सरकार ने गाजियाबाद को हाल ही में कमिश्नरेट बनाने के साथ ही कमिश्नर की भी घोषणा कर दी. लेकिन अभी यहां बहुत ही सीमित साधन हैं. इसके साथ कमिश्नरेट को चलाने की पूरी जिम्मेदारी अजय मिश्रा पर है. गाजियाबाद में पहले पुलिस कमिश्नर के तौर पर अजय मिश्रा के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मदारी है. वह किस तरह से शहर में अपराध पर लगाम लगता हैं पूरे प्रदेश की नजरें उनपर रहेंगी.

Exit mobile version