गाजियाबाद में पत्रकार की हत्याः हथियारों के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार, परिवार के इन मांगों पर राजी हुई सरकार….

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में गाजियाबाद की एएसपी कालनिधि नैतनी ने कहा कि मुख्य आरोपी रवि और छोटू समेत 9 लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 12:39 PM
an image

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में गाजियाबाद की एएसपी कालनिधि नैतनी ने कहा कि मुख्य आरोपी रवि और छोटू समेत 9 लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है.

सोमवार की रात हुआ था हमला

उल्लेखनीय है कि दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में सोमवार की रात बदमाशों ने एक पत्रकार पर गोली मारी थी, क्योंकि उसने 16 जुलाई को भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत की थी. बुधवार की सुबह घायल पत्रकार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस मामले में चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड भी किया जा चुका है.

परिवार की मांग पर सरकार राजी

घटना के बाद परिवारवाले पत्रकार का शव लेने से इनकार करते हुए धरने पर बैठ गये थे. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जिलाधिकारी ने बताया है कि धरने पर बैठे लोगों की बात मानते हुए राज्य सरकार ने 10 लाख की आर्थिक सहायता, पत्नी को नौकरी, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का आश्वासन दिया है. इसके बाद धरना खत्म हो गया है.

पत्रकारों का प्रदर्शन

इधर, गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की मौत के बाद आम लोगों में खासा गुस्सा है. इसको लेकर पत्रकारों का समूह भी धरने पर बैठा है और मामले की जांच की मांग कर रहा है.मालूम हो कि गाज़ियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी ने अपनी भांजी के छेड़ने की शिकायत तपुलिस से की थी.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप 

पुलिस ने उस शिकायत पर ना तो कार्रवाई की और ना ही किसी की गिरफ्तारी की. इसके बाद शिकायत होने से नाराज़ बदमाशों ने सोमवार की देर रात पत्रकार जोशी को गोली मार दी. उसकी बुधवार की सुबह मौत हो गयी. उनकी मौत के बाद परिवार वालों ने उनका शव लेने से मना कर दिया. पत्रकार का एक समूह भी प्रदर्शन पर उतर आया. इसके बाद एसपी सिटी ने बताया कि विजयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई घटना के मुख्य आरोपी रवि सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया है.

posted by ashish jha

Exit mobile version