Ghaziabad News: इंदिरापुरम में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यातों को दबोचा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हिंडन बैराज के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. पुलिस मुठभेड़ में 2 अपराधियों को चोट लगी है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 7:37 AM

Ghaziabad News: चेन स्नैचिंग के मामलों में लगाम कसने में जुटी गाजियाबाद पुलिस के हाथ देर रात बड़ी सफलता लगी. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हिंडन बैराज के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. पुलिस मुठभेड़ में 2 अपराधियों को चोट लगी है, उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.

चेन स्नैचिंग की घटना को देते थे अंजाम

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गाज़ियाबाद एसपी सिटी-2 गजेंद्र सिंह का कहना है कि, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हिंडन बैराज के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें 2 अपराधियों को चोट लगी है, उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है. 16 मार्च को इन्होंने कनावनी क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की थी, इनके पीछे हमारी टीमें लगी थी.

21 मार्च को गौतबुद्धनगर पुलिस ने की एक गिरफ्तारी

इससे पहले 21 मार्च को गौतबुद्धनगर पुलिस ने सोमवार देर रात एक कथित मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला आमिर उर्फ अमन नाम का बदमाश जख्मी हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जवाबी कार्रवाई में बदमाश के लगी गोली

पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अमित कुमार सिंह ने बताया कि देर रात को रबूपुरा थाने की पुलिस मिर्जापुर कट के पास गाड़ियों की जांच कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस कर्मियों को धक्का देकर मौके से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे घेर लिया जिसके बाद उसने पुलिस कर्मियों पर कथित रूप से गोली चला दी. सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी है।

आरोपी कई मामलों में जा चुका है जेल

उन्होंने बताया कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि अमन लूटपाट के मामले में कई बार जेल जा चुका है और उसके खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत भी कार्रवाई हुई है. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

Next Article

Exit mobile version