Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चार करोड़ की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने करीब चार करोड़ रुपये मूल्य की 105 किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रदेश में सात चरणों में चुनाव हो रहा है. अब तक तीन चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. इस बीच पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. ऐसे में गाजियाबाद पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने करीब चार करोड़ रुपए मूल्य की 105 किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गाजियाबाद पुलिस ने बरामद की 105 किलो चरस
गाज़ियाबाद के SP देहात, इराज राजा ने बताया कि, आरोपी ड्रग्स की तस्करी नेपाल से गाजियाबाद करता था, जहां से इसे दूसरे राज्यों में बांट दिया जाता था. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की सूचना के आधार पर एक गाड़ी पकड़ी जिसमें से 105 किलो चरस बरामद की गई हैं. इसकी क़ीमत 3.5-4 करोड़ रुपए के आसपास है. साथ ही दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इनके बाकी के 2 साथियों की तलाश की जा रही है.
संजीत और अंकुर के रूप में आरोपियों की पहचान
पुलिस अधीक्षक (देहात) आई. राजा ने मीडिया को बताया कि शनिवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर इन आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. उन्होंने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोक कर उसकी तलाशी ली. राजा ने बताया कि आरोपियों की पहचान संजीत एवं अंकुर के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके के रहने वाले हैं.
एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस के एक संयुक्त अभियान में दो कथित अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.