Ghaziabad: मातम में बदला नए साल का जश्न, हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, मेडिकल के 2 छात्रों की मौत, 4 घायल
Ghaziabad Road Accident News: गाजियाबाद हापुड़ में नए साल के जश्न मनाकर लौट रहे दो छात्रों की सड़क हादसा में दर्दनाक मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन में कोहराम मचा हुआ है.
Ghaziabad Road Accident News: गाजियाबाद जनपद हापुड़ में नए साल के जश्न मनाकर लौट रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला मोहन नगर कालोनी का है. जहां सामने पिलर नंबर 85 से कार टकरा गई. सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन में कोहराम मचा हुआ है.
कहा हुआ सड़क हादसा
पिलखुवा में रात करीब बारह बजे के आसपास एक कार मोहन नगर कालोनी के सामने अनियंत्रित होकर पिलर नंबर 85 से टकरा गई. हादसा इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़े गए. मौके पर पहुंची पुलिस कार में सवार सभी छह छात्रों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो को डॉक्टरों ने ने मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार छह छात्र आवासीय कालोनी दिनेश नगर में नए साल का जश्न मनाकर सेंट्रो कार से गाजियाबाद की ओर से जा रह थे.
सभी छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे
बता दें शुक्लान मोहल्ला पिलखुवा के रहने वाले आशीष और उसके बुआ का पुत्र मेरठ निवासी हर्ष की मौके पर मौत हो गई. जबकि अमरजीत जिला रामपुर, विशाल गांव भगवानपुर थाना सिंभावली, सागर बल्लभगढ़ हरियाणा और आशीष पिलखुवा गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजन को हादसे के बारे में जानकारी दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.