Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कुर्क की गई तीन करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति
Ghazipur News: गाजीपुर जिले के महुआबाग स्थित इस भूमि का क्षेत्रफल 811 वर्ग मीटर है. इसकी अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ 50 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस कुर्की की कार्रवाई को मिलाकर अब तक गाजीपुर पुलिस और प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी की लगभग 60 करोड़ की संपत्ति की कुर्की की जा चुकी है.
Ghazipur News: आई.एस. 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसता चला जा रहा है. मुख्तार की तीन करोड़ 50 लाख रुपये की बेनामी संपत्ति को गाजीपुर जिला प्रशासन ने कुर्क कर दी है.
जिलाधिकारी ने पुलिस की आख्या पर विचार करने के बाद गैंगस्टर की धारा 14(1) के अंतर्गत आई.एस. 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की माता रबिया खातून के नाम दर्ज महुआ बाग स्थित भूमि (प्लॉट) के कुर्की के आदेश जारी कर दिए, जिसके बाद रविवार को भूमि की कुर्की की गई.
Also Read: Ghazipur News: नकल माफिया की 1.15 करोड़ की जमीन कुर्क, जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई
महुआबाग स्थित इस भूमि का क्षेत्रफल 811 वर्ग मीटर है. इसकी अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ 50 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस कुर्की की कार्रवाई को मिलाकर अब तक गाजीपुर पुलिस और प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी की लगभग 60 करोड़ की संपत्ति की कुर्की की जा चुकी है. मुख्तार अंसारी गैंग की लगभग 100 करोड़ की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया जा चुका है.
Also Read: UP News: शामली पुलिस ने एके-47 के साथ एक बदमाश को पकड़ा, मुख्तार अंसारी का है करीबी
इससे पहले, 30 मार्च को गाजीपुर में नकल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. प्रशासन ने नकल माफिया महेंद्र कुशवाहा की 1.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी. महेंद्र सदर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर छावनी लाइन का रहने वाला है.
नकल माफिया महेंद्र कुशवाहा के खिलाफ यह कार्रवाई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर की गई. जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीओ ओजस्वी चावला ने नंदगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले फतेहउल्लाहपुर स्थित नकल माफिया की जमीन को कुर्क किया. जमीन 0.4040 हेक्टेयर है. इसकी अनुमानित कीमत 1.15 करोड़ बतायी जा रही है.
महेंद्र कुशवाहा पर 2016 में सदर कोतवाली में सामूहिक नकल कराने को लेकर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसी मुकदमे में जिलाधिकारी के आदेश पर मुनादी के बीच जमीन की कुर्की की गई.