Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के सिरोही गांव के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजरती है. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जाहिद की 4 साल की मासूम बेटी की मौत हो गई. इससे घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. गांव के लोगों का आरोप है कि कई बार विद्युत विभाग के अफसरों से शिकायत की थी. मगर इसके बाद भी हाईटेंशन लाइन नहीं हटाई गई. इस कारण यह हादसा हुआ है.
देहात के सिरौली थाना क्षेत्र के सिरोही गांव में हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए काफी शिकायत की थीं. मासूम बच्ची छत पर खेल रही थी. लाइन की चपेट में आने से बच्ची के करंट लग गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची की मौत होने के बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर तमाम आरोप लगाए हैं. उन्होंने विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत का आरोप लगाया. शिकायत के बाद भी लाइन नहीं हटाई गई. इस कारण यह हादसा हुआ है.
युवक ने की जान देने की कोशिश शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के शाहामतगंज निवासी धर्मेंद्र कुमार (28 वर्ष) ने कमरा बंद कर आत्महत्या की कोशिश की. परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर धर्मेंद्र को बाहर निकाला. इसके बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. परिजनों का कहना है कि वह शराब के नशा करता है. शराब के नशे में ही घटना को अंजाम दिया था.
शहर के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के आकाश (26 वर्ष) पर उसके दोस्त सनी ने जानलेवा हमला किया. उसको घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. परिजनों का कहना है कि आकाश से उसके दोस्त सनी ने कुछ समय पहले 6 हजार रुपए उधार लिए थे. यह रकम मांगने पर आरोपी नाराज हो गया. उसने लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद