Agra: नोएडा से निकली छात्रा के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर गैंगरेप, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Agra Crime News: आगरा में नोएडा से फिरोजाबाद जा रही युवती के साथ यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे तीन युवकों ने गैंगरेप किया. घटना के बाद युवती की हालत जब बिगड़ने लगी तो वह उसे एक टेंपो में छोड़कर भाग गए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2022 3:46 PM

Agra Crime News: आगरा में नोएडा से फिरोजाबाद जा रही युवती के साथ यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया. घटना के बाद युवती की हालत जब बिगड़ने लगी तो वह उसे एक टेंपो में छोड़कर भाग गए. युवती ने पूरे मामले की जानकारी थाना एत्मादपुर पहुंच कर दी. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार औरैया के विधूना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा मंगलवार रात को आठ बजे नोएडा की सेक्टर 37 से फिरोजाबाद जाने के लिए इको कार में बैठी. और रात एक बजे यमुना एक्सप्रेसवे कुबेरपुर पर पहुंची. जहां पर इको ड्राइवर ने सभी सवारियों को उतार दिया.

छात्रा  के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर गैंगरेप

ड्राइवर ने छात्रा को बताया कि वह एत्मादपुर जा रहा है. ऐसे में छात्रा वैन में ही बैठी रही. थोड़ी दूर चलने के बाद ड्राइवर ने अपने दो दोस्तों को बुला लिया और इको वेन को एक्सप्रेसवे के किनारे रोक दिया. छात्रा ने कार रोकने का कारण पूछा तो ड्राइवर और उसके दोस्त उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. छात्रा चिल्लाने लगी तो तीनों आरोपी उसे पास में मौजूद झाड़ियों में खींच ले गए. और आरोपियों ने उसके साथ कई घंटे तक गैंगरेप किया.

गैंगरेप करने से जब छात्रा की हालत खराब हो गई तो उन तीनों ने उसे फिरोजाबाद जा रहे एक टेंपो में बिठा दिया. और खुद वहां से फरार हो गए. फिरोजाबाद पहुंचने के बाद पीड़ित छात्रा ने पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद छात्रा बुधवार सुबह एत्मादपुर थाने पहुंची. सुबह 7:00 बजे छात्रा ने एत्मादपुर थाने में अपने साथ गैंगरेप की तहरीर दी.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर लेकर पहुंची. जहां पर डीसीपी पश्चिमी जोन सत्यजीत गुप्ता भी पहुंच गए. छात्रा ने पुलिस को बताया कि गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपी आपस में चाचा भतीजे मालूम पड़ रहे थे. इसके बाद पुलिस ने कुबेरपुर टेंपो स्टैंड पर पहुंचकर इको ड्राइवर के बारे में जानकारी की.

Also Read: गाज‍ियाबाद गैंगरेप का मामला झूठा न‍िकला, रंज‍िश में मह‍िला ने खुद ही अपने शरीर में डाली थी लोहे की रॉड

आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल भी की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने बताया कि इको कार की भी पहचान कर दी गई है और मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version