ITM GIDA की छात्राओं ने बनायी अनोखी अंगूठी और ब्रेसलेट
गोरखपुर के आईटीएम गीडा से बीटेक फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो लड़कियों को छेड़खानी करने वाले शोहदों से बचाएगी. यह वीमेन सेफ्टी गैजेट अंगूठी और ब्रेसलेट में बनाया गया है...
Gorakhpur News : दो छात्राओं ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो लड़कियों को छेड़खानी करने वाले शोहदों से बचाएगी. यह वीमेन सेफ्टी गैजेट अंगूठी और ब्रेसलेट में बनाया गया है. छात्राओं ने अंगूठी और ब्रेसलेट में एक ऐसा डिवाइस सेट किया है. जिसमें अगर छात्राएं रास्ते में शोहदों और बदमाशों से परेशान हो जाती है तो उसे दबाने पर उनके करीबियों को फोन चला जाएगा.