11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारात के इंतजार में बैठी दुल्हन, शादी से पहले प्रेमिका ने खोला दुल्हे का राज, फिर जो हुआ उसे देख सब हैरान

अलीगढ़ में दुल्हा और दुल्हन की शादी से पहले मंडप में युवक की प्रेमिका पहुंच गई. वहीं दूसरी और कुछ देर में बारात भी दुल्हन के घर पहुंचने वाली थी, लेकिन जब तक दुल्हा मंडर में पहुंचता उसकी प्रेमिका ने दुल्हन को सारी सच्चाई बता दी, और फिर...

Aligarh News: शादी का मंडप सज चुका था, इंतजार बस बारात के आने का हो रहा था, लेकिन बारात से पहले एक युवती दुल्हन के घर पहुंच गई, और किसी से मिले बिना सीधे दुल्हन के कमरे में पहुंच गई. एक तरफ साथ फेरों की तैयारियां चल रही थीं, तो वहीं दूसरी ओर युवती ने महिला को कुछ ऐसा बताना शूरू कर दिया, जिससे शादी टूट गई. आइए जानते हैं कि महिला ने युवकी को ऐसा क्या बता दिया कि शादी का मंडप सूना हो गया, और दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

बारात का था इंतज़ार, पहुंची युवती

अलीगढ़ के विजयगढ़ क्षेत्र के एक गांव में शादी की तैयारियों में दुल्हन के पक्ष वाले जुटे हुए थे. घरातियों के लिए दावत शुरू हो गई थी. बारात आने का इंतजार हो रहा था. बारात आने से पहले हाथरस के सासनी की एक युवती दुल्हन के पास पहुंच गई, जिसके बाद वहां हंगामा मच गया.

प्रेमिका ने दुल्हन को बताया दुल्हे के बारे में

बारातियों के आने से पहले युवती ने दुल्हन को बताया कि दुल्हे के साथ पिछले 4 साल से संबंध हैं. दुल्हे से ही उसे शादी वाले गांव के बारे में पता चला था, लोगों से पूछते-पूछते युवती गांव तक पहुंच गई, और आखिर में वह ढूंढते-ढूंढते दुल्हन के कमरे तक पहुंच गई, यहां उसने अपने और दुल्हे के प्यार के बारे में सब कुछ बता दिया.

हंगामे के बाद टूटी शादी

जब युवती को बात बनती नहीं दिखी तो उसने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को बुला लिया. दुल्हन पक्ष ने दुल्हे पक्ष से मामले पर बात की और शादी वहीं पर तोड़ दी. पुलिस ने युवती को गांव के प्रधान के हवाले कर दिया, सुबह प्रधान एक व्यक्ति को लेकर थाने पहुंचा. वहां से युवती को उसके घर भेज दिया गया.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें