15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Global Investors Summit 2023: आदित्य बिड़ला समूह 25 हजार करोड़ का करेगा निवेश, चेयरमैन कुमार मंगलम का ऐलान

UP Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने पहुंचे आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन डॉ. कुमार मंगलम बिड़ला ने यूपी में हुए विकास कार्यों की तारीफ की और प्रदेश में 25 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया. उन्होंने कहा​ कि भारत अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.

Lucknow: राजधानी लखनऊ में आज से तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Uttar Pradesh Global Investor Summit 2023) का शुभारंभ हुआ. निवेश के इस महाकुंभ में देश विदेश से उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हुए हैं,​ जिन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर बड़े निवेश का ऐलान किया.

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था

इस मौके पर आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन डॉ. कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि भारत अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. एक वैश्विक समूह के रूप में हम 36 देशों में काम करते हैं, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत आज उन सभी में सबसे अलग है.

यूपी निवेशकों के लिहाज से उत्तम प्रदेश

उन्होंने GIS 2023 में कहा कि उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिहाज से उत्तम प्रदेश बन चुका है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है, जिसमें उत्तर प्रदेश का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हो रहा है.


ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी दूसरे स्थान पर

कुमार मंगलम बिड़ला ने यूपी में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां हाइवे का जाल बिछ रहा है. मेट्रो और एयरपोर्ट बन रहे हैं. ढांचागत बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है. उन्होंने यूपी सरकार के निवेश मित्र पहल की जमकर तारीफ की.

Also Read: GIS 2023: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन बोले- UP में अपार संभावनाएं, देश करेगा 360 डिग्री डेवलपमेंट
यूपी ने निवेश को लेकर नई नीति की जारी

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन ने कहा कि यूपी ने निवेश के लिए नई नीति जारी की है. पिछले तीन साल की अवधि में सितंबर 2022 तक यूपी में 1.1 बिलियन डॉलर एफडीआई आया. यह पिछले दो दशकों में सर्वाधिक है. उन्होंने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह यूपी में सीमेंट, मेटल, केमिकल, फाइनेंस सर्विस और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 25000 करोड़ रुपये निवेश करेगा.

डैनियल बर्चर बोले: आकार ले रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

इस अवसर पर निर्माणाधीन जेवर (नोएडा) इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑपरेशनल पार्टनर कम्पनी ज्यूरिख एयरपोर्ट (एशिया) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डैनियल बर्चर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास के मुख्य वाहक बन गए हैं. उनके सहयोग से ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आकार ले पा रहा है. प्रोजेक्ट के विकास के लिए हमें भूमि अधिग्रहण में आसानी हुई. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश के विकास के लिए नई संभावनाएं खोलेगा.

सुनील वाच्छानी: यूपी में तीन नई यूनिट खोलने की घोषणा

जीआईएस 2023 में यूपी ग्‍लोबल इन्वेस्टर्स समिट में डिक्सन टेक्नोलॉजी ग्रुप के चेयरमैन सुनील वाच्छानी ने ऐलान किया कि उनका ग्रुप यूपी में तीन और मैन्युफैक्चरिंग सेंटर खोलेगा. उन्होंने कहा कि इस समय यूपी में हमारे 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं. देश में बेचे जाने वाले मोबाइल का 65 फीसदी उत्पादन यूपी में होता है. हम यूपी को तेजी से बढ़ते हुए प्रदेश के रुप में देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें