24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेश जुटाने को CM योगी ने संभाली कमान, 9 शहरों में उद्यमियों से करेंगे मुलाकात, मुंबई से होगी शुरुआत…

लखनऊ में फरवरी में आयोजित GIS 2023 के जरिए योगी सरकार यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने की दिशा में जुटी है. सीएम योगी ने इसके लिए स्वयं कमान संभाल ली है. आयोजन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व रक्षामंत्री समेत तमाम उद्योगपति व 20 से अधिक देशों से प्रमुख लोग शामिल होंगे.

Lucknow: राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-23) को लेकर 16 देशों में हुए रोड शो के बाद योगी सरकार अब घरेलू निवेशकों को रिझाने में जुट गई है. सरकार इसके लिए टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह सहित देश के अन्य दिग्गज औद्योगिक घरानों के साथ चर्चा कर उन्हे निवेश के लिए आमंत्रित करेगी. इसके साथ ही उन्हें जीआईएस के लिए आमंत्रण दिया जाएगा.

16 देशों में रोड शो के मिले बेहतर नतीजे

दुनिया के 16 देशों में रोड शो के काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं. इनमें सरकार के 10 लाख करोड़ का निवेश जुटाने के लक्ष्य की दिशा में बड़ी सफलता मिली है. अब सरकार भारतीय निवेशकों को साधते हुए उनके जरिए निवेश का आंकड़ा और बढ़ाना चाहती है. सरकार का दावा है कि निर्धारित लक्ष्य से कहीं ज्यादा निवेश करने में वह सफल होगी. खास बात है कि घरेलू निवेशकों से बातचीत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं कमान संभाल ली है. इसके लिए वह रोड शो भी करेंगे.

5 से 27 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे रोड शो

ये रोड शो 5 से 27 जनवरी तक देश के नौ बड़े शहरों में आयोजित किए जाएंगे. इसकी शुरुआत मुंबई से होगी, जहां सीएम योगी 4 और 5 जनवरी को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और भारतीय निवेशकों को साधेंगे. इस दौरान वह यूपी की विकासपरक तस्वीर पेश करेंगे और देश के बड़े उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए बेहतर माहौल की जानकारी देंगे.

मुंबई में फिल्म कलाकारों-निर्माताओं से होगी  मुलाकात

सीएम योगी चार जनवरी की दोपहर में राजधानी लखनऊ से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे, जहां पहुंचने के बाद वह शाम को महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर प्रदेश के प्रवासियों से मुलाकात करेंगे और नये उत्तर प्रदेश के बारे में बताएंगे. यहां सीएम योगी की फिल्म जगत के कलाकारों एवं निर्माताओं से भी मुलाकात होगी. इस दौरान वह उनसे उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी की संभावनाओं को लेकर चर्चा करेंगे. इस मौके पर उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Also Read: अखिलेश ने दी चेतावनी, कहा- बंद करें कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, सपा सरकार में BJP पर एक्शन लेंगे यही अफसर..
इन औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे

सीएम योगी 05 जनवरी को अपने दौरे के दौरान बैंकर्स और फिनटेक क्षेत्र से जुड़े लोगों से संवाद करेंगे. इसके बाद वह मुंबई रोड शो में भाग लेंगे. यहां टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, पिरामल इंटरप्राइजेज, पार्ले एग्रो, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और स्टार एडं डिजनी समूह के प्रतिनिधियों भेंट करेंगे.

मुख्यमंत्री अन्य दौरों में, हिंदुजा ग्रुप, हिंदुस्तान यूनी लिवर, अडानी ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, टोरेंट पॉवर, वॉकहार्ड, इंडियन मर्चेंट्स चैम्बर्स, ध्रुवा एडवाईजर्स, केकेआर इंडिया, हिंदुजा ग्रुप, एवर स्टोन ग्रुप, हीरो साइकिल, आरपीजी इंटरप्राइज, एल एंड टी, रैमकी ग्रुप ऑफ कम्पनी आदि बड़े औद्योगिक समूहों, कंपनियों से चर्चा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें