12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GIS 2023: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आधुनिक यूपी की झलक पेश करेगा ड्रोन शो, 10 से 12 फरवरी तक होना है आयोजन

Global Investors Summit 2023 में 600 ड्रोन का एक विशिष्ट शो किया जाएगा. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश और दुनिया के मेहमानों को इसके माध्यम से आधुनिक यूपी की झलक दिखायी जाएगी.

Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी के बीच यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में आधुनिक होते यूपी की झलक दिखाने के लिए एक भव्य ड्रोन शो भी होगा. इस आयोजन में 600 ड्रोन के विशिष्ट लाइटिंग शो से पूरा वेन्यू जगमगा उठेगा. इस ड्रोन शो कम लाइटिंग शो का मेहमान दर्शक दीर्घा में बैठकर दीदार कर सकेंगे.

काकोरी दिवस पर भी हुआ ड्रोन शो

उत्तर प्रदेश में दो अवसरों पर पहले भी ड्रोन शो का आयोजन हो चुका है. हाल ही में काकोरी बलिदान दिवस की याद में गोरखपुर में 750 ड्रोन के जरिए एक अलौकिक शो का आयोजन किया गया था जो कि न केवल राज्य बल्कि देश का भी अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो था. इससे पहले लखनऊ में भी वर्ष 2021 के दौरान रेजिडेंसी में आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के दौरान 500 ड्रोन का उपयोग हुआ था. अब उत्तर प्रदेश सरकार ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में भी ड्रोन शो को बतौर एक सिग्नेचर ब्लॉकबस्टर इवेंट के तौर पर शामिल करने जा रही है.

Also Read: Internship: यूपी के नगरीय निकायों में युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप करने का मौका, लांच किया ट्यूलिप कार्यक्रम
आधुनिक उत्तर प्रदेश की बनेगी पहचान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को आगामी 5 वर्ष में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश, देश और दुनिया भर के निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया है. मुख्य आयोजन से पूर्व ही यूपी सरकार को 20 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं.

‘जीरो एमिशन’ गोल्फ कार्ट से होगा आवागमन

उत्तर प्रदेश सरकार ग्लोबल इनवेस्टर समिट आयोजन स्थल पर आने-जाने के लिये जैविक ऊर्जा से चलने वाले वाहनों के बजाए जीरो एमिशन गोल्फ कार्ट को प्राथमिकता दी जा रही है. ये गोल्फ कार्ट बैटरी से संचालित होते हैं. इनके संचालन के लिये बाकायदा आयोजन स्थल पर चार्जिंग प्वॉइंट्स की व्यवस्था की जा रही है. यह सारी कवायद आयोजन में आए निवेशकों को ‘कार्बन लेस जर्नी’ के साथ ही ‘ईको फ्रेंडली प्रीमियम क्लास जर्नी’ प्रोवाइड कराने की दिशा में एक कड़ी के तौर पर काम करेगा. फिलहाल आयोजन स्थल पर 10 गोल्फ कार्ट्स रहेंगी. जरूरत के मुताबिक इनकी संख्या में और वृद्धि की जा सकती है।

सीएम योगी आयोजन स्थल का दौरा कर सकते हैं

वृंदावन योजना में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जायजा लेंगे. वह शुक्रवार को निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करेंगे. वो यहां बन रहे सभी सात ब्लॉकों और हैंगर्स के निर्माण कार्य की प्रगति देखेंगे और जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे. इसके अलावा वो पीएम मोदी समेत अन्य वीआईपी मेहमानों व निवेशकों के लिए की जा रही सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें