14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP GIS 2023: हिंदुजा ग्रुप करेगा 1000 करोड़ का निवेश, EV सेक्टर में आएगी क्रांति, 6000 लोगों की चमकेगी किस्मत

हिंदुजा ग्रुप के सीनियर एडवाइजर सुनील कुमार चड्डा ने बताया कि यूपी की असीम संभावनाओं के मद्देनजर यहां समूह इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण के लिए प्लांट स्थापित करना चाहता है, जहां इलेक्ट्रिक बस और लाइट कमर्शियल व्हीकल का निर्माण किया जाएगा. कंपनी शुरुआत में 1000 करोड़ का निवेश करेगी.

Lucknow: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UP Global Investors Summit 2023) के लिए निवेश जुटाने में जुटी योगी सरकार (Yogi Government) को बड़ी कामयाबी मिली है. देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों में एक हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group ) ने यूपी में करीब 1000 करोड़ का इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) प्लांट स्थापित करने का निर्णय किया है.

मंत्री से मुलाकात कर निवेश का रखा प्रस्ताव

हिंदुजा समूह, अशोक लेलैंड और इंडसइंड बैंक के अधिकारियों ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से उनके आवास में मुलाकात कर इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा. हिंदुजा ग्रुप ने प्लांट के लिए भूमि उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य सेवाओं के लिए मंत्री से सहयोग की अपेक्षा की.

Undefined
Up gis 2023: हिंदुजा ग्रुप करेगा 1000 करोड़ का निवेश, ev सेक्टर में आएगी क्रांति, 6000 लोगों की चमकेगी किस्मत 2
प्लांट में इनका किया जाएगा निर्माण

हिंदुजा ग्रुप के सीनियर एडवाइजर सुनील कुमार चड्डा के नेतृत्व में टीम ने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी से मुलाकात की. उन्होंने औद्योगिक विकास मंत्री को बताया कि उत्तर प्रदेश की असीम संभावनाओं के मद्देनजर यहां हिंदुजा ग्रुप इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण के लिए प्लांट स्थापित करना चाहता है, जहां इलेक्ट्रिक बस और लाइट कमर्शियल व्हीकल का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए कंपनी शुरुआत में 1000 करोड़ का निवेश करेगी.

अन्य कंपनियों के निवेश से 10 हजार करोड़ का पहुंचेगा आंकड़ा

अहम बात है कि प्लांट शुरू होते ही अन्य सहायक कंपनियां भी उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगी. इसके आधार पर निवेश का यह आंकड़ा 10 हजार करोड़ तक पहुंचने की संभावना है. हिंदुजा ग्रुप के सीनियर एडवाइजर सुनील कुमार चड्डा ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण से एक तरफ जहां ईंधन की बचत होगी, वहीं दूसरी तरफ कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट स्थापित होने से उत्तर प्रदेश में 6000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

सरकार से जमीन और मांगा सहयोग

यूपी में अपने भारी भरकम निवेश को सफल बनाने के लिए हिंदुजा ग्रुप ने सरकार से ​विभिन्न स्तर पर सहयोग भी मांगा है, जिससे उनका प्रोजेक्ट उम्मीद के मुताबिक धरातल पर उतर सके. हिंदुजा ग्रुप अशोक लेलैंड और इंडसइंड बैंक के अधिकारियों ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी से प्लांट के लिए भूमि उपलब्ध कराने सहित अन्य सेवाओं के लिए सहयोग मांगा.

Also Read: दिल का सलीके से रखें ख्याल, ‘एथेरोस्क्लेरोसिस’ ले सकता है जान, रिस्क फैक्टर पहचान कर इस तरह करें दूर…

इस पर औद्योगिक विकास मंत्री ने अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार से उन्हें भूमि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट स्थापित करने के लिए हर संभव मदद करेगी. यूपी में निवेश करने वाले सभी औद्योगिक घरानों और निवेशकों की सहूलियतों और जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें