Lucknow: पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में स्थित इमामबाड़ा 10 फरवरी को भी दर्शकों के लिये बंद रहेगा. यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) व जी20 (G 20) में आने वाले मेहमानों को स्वागत के लिये इमामबाड़े की साज-सज्जा की जा रही है. इस दौरान वहां आने वाले दर्शकों को दिक्कत न हो और समय से तैयारियां पूरी करने के लिये ये फैसला लिया गया है.
अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय व प्रभारी अधिकारी हुसैनाबाद ट्रस्ट के अनुसार 10 से 12 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS 2023) व 13 से 13 फरवरी तक जी 20 (G20)शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. इस दौरान लखनऊ में आने वाले मेहमानों को ऐतिहासिक इमारत बड़ा इमामबाड़ा का भ्रमण कराया जाएगा. भ्रमण की तैयारियों के तहत इमामबाड़े में पेंटिंग व साफ-सफाई का कार्य हुसैनाबाद ट्रस्ट करा रहा है.
लेकिन लगातार पर्यटकों के आने से पेंटिंग व साफ-सफाई का कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है. इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिये 9 व 10 फरवरी को पर्यटकों के लिये बड़ा इमामबाड़ा बंद किया जाएगा. इस दिन दर्शकों को इमामबाड़ा में प्रवेश नहीं मिलेगा.