Loading election data...

Lucknow: आज भी बंद रहेगा इमामबाड़ा, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट व जी20 के मेहमानों के लिये हो रही सफाई

10 से 12 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट व 13 से 13 फरवरी तक जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. इस दौरान लखनऊ में आने वाले मेहमानों को ऐतिहासिक इमारत बड़ा इमामबाड़ा का भ्रमण कराया जाएगा. भ्रमण की तैयारियों के तहत इमामबाड़े में पेंटिंग व साफ-सफाई का कार्य हुसैनाबाद ट्रस्ट करा रहा है.

By Amit Yadav | February 10, 2023 6:42 AM
an image

Lucknow: पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में स्थित इमामबाड़ा 10 फरवरी को भी दर्शकों के लिये बंद रहेगा. यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) व जी20 (G 20) में आने वाले मेहमानों को स्वागत के लिये इमामबाड़े की साज-सज्जा की जा रही है. इस दौरान वहां आने वाले दर्शकों को दिक्कत न हो और समय से तैयारियां पूरी करने के लिये ये फैसला लिया गया है.

GIS 2023 और G20 का है 10 से 15 फरवरी तक आयोजन

अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय व प्रभारी अधिकारी हुसैनाबाद ट्रस्ट के अनुसार 10 से 12 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS 2023) व 13 से 13 फरवरी तक जी 20 (G20)शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. इस दौरान लखनऊ में आने वाले मेहमानों को ऐतिहासिक इमारत बड़ा इमामबाड़ा का भ्रमण कराया जाएगा. भ्रमण की तैयारियों के तहत इमामबाड़े में पेंटिंग व साफ-सफाई का कार्य हुसैनाबाद ट्रस्ट करा रहा है.

पर्यटकों की वजह से ठीक से नहीं हो पा रही सफाई

लेकिन लगातार पर्यटकों के आने से पेंटिंग व साफ-सफाई का कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है. इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिये 9 व 10 फरवरी को पर्यटकों के लिये बड़ा इमामबाड़ा बंद किया जाएगा. इस दिन दर्शकों को इमामबाड़ा में प्रवेश नहीं मिलेगा.

Exit mobile version