GIS 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में होंगे शामिल

यूपी में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में देश-विदेश के निवेशक शामिल हो रहे हैं. वृंदावन योजना लखनऊ में आयोजित GIS 2023 का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. जबकि समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी.

By Amit Yadav | February 7, 2023 6:10 PM

GIS 2023: पीएम नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को यूपी आएंगे. वह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) में शामिल होने के लिए लखनऊ आ रहे हैं. वह समिट का उद्घाटन करेंगे. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के समापन के मौके पर लखनऊ में रहेंगी.

पीएम मोदी करेंगे इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन

पीएम मोदी लखनऊ में सुबह 10.10 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद करीब 10.30 बजे वृंदावन कॉलोनी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. वहां पीएम मोदी लगभग डेढ़ घंटे रहेंगे. इस दौरान वह वृंदावन योजना लखनऊ स्थित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के वाल्मीकि हॉल में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद ODOP और स्टार्टअप स्टाल का निरीक्षण करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे और इन्वेस्ट यूपी 2.0 को लॉन्च करेंगे. इसके बाद वह विशेष गाड़ी से उद्योगपतियों व विशिष्ट अतिथियों के साथ फोटो सेशन में शामिल होंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12 व 13 फरवरी को रहेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 12 फरवरी को लखनऊ पहुंचेंगी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके अलावा लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम व राजभवन में आयोजित डिनर में भी राष्ट्रपति शामिल होंगी. 13 फरवरी को वह बाबा साहब आंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.

Next Article

Exit mobile version