UP Global Investors Summit: योगी सरकार के कई मंत्री आज जाएंगे विदेश, यूरोपीय देशों पर सबसे ज्यादा फोकस
कार्यक्रम के मुताबिक पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह कनाडा जाएंगे, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ब्रिटेन रवाना होंगे, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह आज अमेरिका रवाना होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी विदेश दौरे के रवाना होंगे.
Lucknow: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए योगी सरकार के कई मंत्री आज से विदेश दौर पर रवाना होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री अगले वर्ष फरवरी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे. समिट के लिए अब तक 379 निवेशक 1.62 लाख करोड़ से अधिक का निवेश कर चुके हैं. प्रदेश सरकार के मुताबिक इससे छह लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे.
इन देशों का करेंगे दौरा
कार्यक्रम के मुताबिक पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह कनाडा जाएंगे, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ब्रिटेन रवाना होंगे, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह आज अमेरिका रवाना होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी विदेश दौरे के रवाना होंगे. इसके साथ ही सीएम योगी के चारों सलाहकार अवनीश अवस्थी, केवी राजू, डीपी सिंह और जीए सिंह भी विदेश यात्रा पर जाएंगे.
सिद्धार्थनाथ सिंह को पुराने अनुभव के कारण किया शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश जाने वाली टीम में अनुभवी और पेशेवर लोगों को शामिल करने पर जोर दिया है. सिद्धार्थनाथ सिंह को विदेशों के राजनयिकों, उद्यमियों और निर्देशकों से बात करने का अच्छा अनुभव रहा है. एमएसएमई मंत्री रहते हुए उन्होंने कई विदेशी निवेशकों से वार्ता कर यूपी में निवेश के लिए यहां की नीतियों के बारे में बताया था. इसी तरह खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन जाएंगे.
यूरोपीय देशों पर सबसे ज्यादा फोकस
प्रदेश के अन्य मंत्री भी तय कार्यक्रम के मुताबिक विदेश दौरे पर रवाना होंगे. इनमें यूरोपीय देशों के दौरे बेहद अहम हैं. सरकार का सबसे ज्यादा फोकस यूरोप के निवेशकों पर है. यहां से सबसे अधिक निवेश की उम्मीद की जा रही है. यूरोप के छह देश फ्रांस, इंग्लैंड, नीदरलैंड, डेनमार्क, बेल्जियम और जर्मनी से ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को यूपी लाने की कोशिश की जा रही है.
कई सेक्टर में निवेश की उम्मीदें
कहा जा रहा है कि यूरोपीय देशों से 18 क्षेत्रों में निवेश का रास्ता साफ हो सकता है.इनमें ऊर्जा, रिटेल, रसायन, दवा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, ईवी मैन्युफैक्चरिंग, बुनियादी ढांचा, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, कपड़ा, रक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्यौगिकी, विनिर्माण, कृषि उपकरण, जल प्रबंधन, ग्रीन हाउस टेक्नालॉजी, वेंचर कैपिटलिस्ट और ट्रांसपोर्ट सेक्टर शामिल हैं।
Also Read: UP Global Investors Summit 2023: अब 13 मंत्री और 33 अफसर जाएंगे विदेश, 1.62 लाख करोड़ का हो चुका निवेश
यूरोपियन देशों के लिए विशेष टीम कर रही काम
खास बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूरोपियन देशों के लिए अलग से टीम बनाई गई है. इसमें प्रदेश के छह महत्वपूर्ण विभागों के अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों को मिशन यूरोप पर लगाया गया है. इन विभागों में शहरी विकास, वस्त्रोद्योग, नियोजन, औद्योगिक विकास, परिवहन और आवास विभाग शामिल है. इसके अलावा कन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) के अधिकारी भी जुटे हैं.
दावोस में यूपी पवेलियन रहेगा खास
दावोस में अगले साल 16 जनवरी से होने जा रही वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जाएंगे. यूपी सरकार दावोस में एक अपना पवेलियन लगाने जा रही है. इसमें यूपी की तरक्की को खास तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा. इसके जरिए निवेशकों को यूपी आने का आमंत्रण दिया जाएगा.