19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gola Gokarannath By-Election: सपा का आरोप- पोलिंग स्टेशन पर भाजपा का कब्जा, निर्वाचन आयोग से शिकायत

पार्टी ने आरोप लगाया कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालाहपुर, मदनपुर, लक्ष्मणजती के पोलिंग स्टेशन पर भाजपा के लोगों ने कब्जा कर रखा है. सपा के वोटरों, बूथ प्रभारियों व एजेंटों को भगा दिया गया है.

Gola Gokarannath By-Election: लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. प्रात: 9 बजे तक 10.09 प्रतिशत मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहा है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने कुछ पोलिंग स्टेशन पर सत्तारूढ़ दल के लोगों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

पार्टी ने आरोप लगाया कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालाहपुर, मदनपुर, लक्ष्मणजती के पोलिंग स्टेशन पर भाजपा के लोगों ने कब्जा कर रखा है. सपा के वोटरों, बूथ प्रभारियों व एजेंटों को भगा दिया गया है. पार्टी ने निर्वाचन आयोग से मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने गोला की खुशहाली और तरक्की के लिए उनके उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील की है.

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि उपचुनाव को लेकर हर बूथ पर मानक के अनुसार सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. मतदान को लेकर प्रयास किया जा रहा है कि जिनको विधानसभा में वोट देने आना हैं, वो ही आए अन्यथा अन्य कार्य के लिए प्रवेश पर रोक रहेगी. उन्होंने बताया कि 72 बूथ संवेदनशील हैं जहां पर अतिरिक्त बल तैनात है.

Also Read: Gola Gokarannath By Election Live: गोला उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, मतदान को लेकर लोगों में उत्साह

विधानसभा क्षेत्र 139 गोला के विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर आज शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा. मतगणना छह नवंबर को सम्पन्न होगी. भाजपा ने जहां दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के पुत्र अमन गिरी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं सपा से पूर्व विधायक विनय तिवारी को मैदान में हैं. इसके अलावा पांच अन्य उम्मीदवार सर्वहारा विकास पार्टी के बलवीर कश्यप, निर्दलीय अमन भैया, अरविंद कुमार, प्रवेंद्र प्रताप सिंह और मंजू रावत भी किस्मत आजमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें