20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gola Gokarannath By-Election: गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव 57.35 फीसदी मतदान, सपा का धांधली का आरोप

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में जनता ने उत्साह के मतदान किया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोग पहुंच गये थे. गोला उपचुनाव में सपा और बीजेपी के बीच मुकाबला है.

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव: यूपी में लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में 57.35 फीसदी मतदान हुआ. गोला विधानसभा सीट से अमन गिरि बीजेपी से मैदान में हैं. अमन गिरी पूर्व विधायक अरविंद गिरि के बेटे हैं. जिनकी आकस्मिक मौत के बाद यह सीट रिक्त हो गयी थी. विनय तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. चुनाव परिणाम 6 नवंबर को घोषित होगा. समाजवादी पार्टी ने चुनाव में बीजेपी और सरकार पर धांधली का आरोप लगाया है.

जनता में मतदान के लिये दिखा उत्साह

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में जनता ने उत्साह के मतदान किया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोग पहुंच गये थे. पहले दो घंटे में सुबह 9 बजे तक 10.09 फीसदी मतदान हुआ था. इसके बाद अगले दो घंटे में 11 बजे तक 23.56 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक 33.58 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान की रफ्तार अंतिम समय तक सामान्य बनी रही. 3 बजे तक 44.05 प्रतिशत मतदान और पांच बजे तक 55.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

सपा ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर उठाए सवाल

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव मतदान के दिन समाजवादी पार्टी एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाती रही. सपा ने ट्वीट कर लिखा, ‘मोहम्मदी से BJP विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह गोला विधानसभा चुनाव के दौरान किस हैसियत से बूथ स्थल तक जाकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे? यह सरासर गाइडलाइंस का उल्लंघन है और उसके लिए तत्काल इनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. चुनाव आयोग की इसी कार्यशैली से सवाल उपजते हैं!

सपा ने जनता से की मतदान की अपील

मतदान की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर जनता से मतदान की अपील की. ‘गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाता भाइयों-बहनों से अपील है कि गोला की ख़ुशहाली और तरक़्क़ी के लिए अपना एक एक बहुमुल्य वोट साइकिल चुनाव निशान वाला बटन दबाकर सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को भारी मतों से विजयी बनाएं.

बीजेपी और सपा प्रत्याशी ने एक ही शिव मंदिर में की पूजा

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में मतदान से पहले बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी और सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने एक ही शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. विनय तिवारी के साथ उनकी पत्नी मौजूद थीं. दोनों प्रत्याशियों ने इसके बाद वोट डाला.

अरविंद गिरी से हारे थे विनय तिवारी

सपा से सियासत शुरू करने वाले अरविंद गिरी 1996, 2002 और 2007 में सपा के टिकट पर विधायक बने थे. लेकिन 2017 और 2022 में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. इस बार उपचुनाव में भाजपा ने अरविंद गिरि के पुत्र अमन गिरि को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच था. भाजपा विधायक अरविंद गिरी को 126534 वोट मिले थे, जबकि सपा के विनय तिवारी को 97240 मत मिले.

सात प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव में गुरुवार को सात प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के ही बीच है. चुनाव आयोग के अनुसार मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उपचुनाव में 3.91 लाख से ज्यादा मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.

गोला उपचुनाव में सपा और बीजेपी के बीच टक्कर

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव में सपा और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. यहां कुल 3,91,426 मतदाता हैं. इनमें 2,06520 पुरुष, 1,84,881 महिला मतदाता और 25 अन्य मतदाता शामिल हैं. यहां पिछड़ी जातियां करीब 1.46 लाख हैं. जबकि दलित 1.27 लाख और मुस्लिम 75 हजार हैं. इस सीट पर दलितों के अलावा कुर्मी और ब्राह्मण मतदाताओं का भी प्रभाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें