Gold-Silver Price Today: सोना फिर हुआ महंगा, चांदी के दाम भी बढ़े
पिछले एक महीने में सोने चांदी के दामों में भारी इजाफा हुआ है.मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए हाल फिलहाल सोना सस्ता होने की कोई उम्मीद नही है. 08 अक्टूबर 2022 को भी सर्राफा बाजारों में सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है.
Gold-Silver Price Today: आज सोने का भाव वैसे तो केवल 70 रुपये महंगा हुआ है, लेकिन यह 52000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है. आज 24 कैरेट सोना 51908 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, जबकि चांदी 484 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 61154 रुपये के रेट से खुली.
अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4346 रुपये ही सस्ता रह गया है. जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 14854 रुपये सस्ती है.