UP: लखनऊ एयरपोर्ट पर तस्करों में दिखा कस्टम का खौफ, डस्टबिन में मिले सोने के 36.6 लाख रुपए के बिस्किट
Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक डस्टबिन में करोड़ों का सोना बरामद हुआ है. खबर है कि सोना तस्करी के लिए लाया गया होगा, लेकिन एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के डर से कुड़ेदान में फेंककर तस्कर फरार हो गए.
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग की सतर्कता का बड़ा असर देखने को मिला. यहां एक डस्टबिन में करोड़ों का सोना बरामद हुआ है. खबर है कि सोना तस्करी के लिए लाया गया होगा, लेकिन एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के डर से कुड़ेदान में फेंककर तस्कर फरार हो गए. कस्टम विभाग ने सोने के कुल 6 बिस्किट बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 36.60 लाख रुपए बताई जा रही है.
दरअसल, कस्टम विभाग के अधिकारी जब अपनी ड्यूटी पर तैनाती थे, तभी उन्हें अचानक से सूचना मिलती है कि कूड़ेदान में सोने के बिस्किट मिले हैं. आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे. जब बिस्किट की जांच की गई तो कुल 6 बिस्किट मिले, जिनकी कीमत 36.60 लाख रुपए बताई गई. कूड़ेदान में बिस्किट मिलने से एक बात स्पष्ट हो गई कि इन्हें अवैध तरीके से तस्करी करके लाया गया होगा, लेकिन जब तस्करों को पकड़ने जाने की आशंका हुई होगी तो वे कूड़ेदान में बिस्किट फेंक कर निकल गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सोने के बिस्किट काले टेप से लिपटे हुए थे. जोकि काली पॉलिथीन में छिपा कर कूड़ेदान में फेंक दिए गए थे. यह सोना एयरपोर्ट के इमिग्रेशन एरिया के रखे डस्टबिन में बरामद किया गया है. फिलहाल, कस्टम विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं. सीसीटीवी फुटेज और अन्य चीजें की मदद से तस्करों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल, यह पहला मामला नहीं है जब लखनऊ एयरपोर्ट पर तस्करी का सोना पकड़ा गया है. इससे पहले भी कई तस्करों से सोना जब्त किया जा चुका है. कभी यात्रियों को बैग से तो कभी कपड़ों और शरीर से सोना बरामद किया है, लेकिन कभी भी डस्टबिन से सोना बरमाद नहीं किया गया था. इस तरह का यह पहला मामला है, जब तस्कर सोना छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल, कस्टम के अधिकारी ये जानने में जुटे हैं कि सोना कहां से लाया जा रहा था, और कौन इसे डस्टबिन में फेंकर फरार हुआ है. फिलहाल, मामले की जांच की जांच के बाद ही सभी सवालों को जवाब मिल सकेंगे.