चौखट से शिखर तक स्वर्णिम हुआ बाबा विश्वनाथ का दरबार, इस दानदाता ने मंदिर की चमक में लगाए चार चांद

Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर अब पूरी तरह से स्वर्णमयी स्वरूप में नजर आने लगा है. मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णमंडित करने के बाद बाहरी दीवारों को भी सोने से मढ़ दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2022 8:09 AM

Varanasi News: वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर अब पूरी तरह से स्वर्णमयी स्वरूप में नजर आने लगा है. काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद बाबा के दरबार को भव्य स्वरूप देने की कवायद शुरू हुई थी. मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णमंडित करने के बाद बाहरी दीवारों को भी सोने से मढ़ दिया गया है.

काशी विश्वनाथ मंदिर में स्वर्ण लगाने का कार्य पूरा

इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में स्वर्ण लगाने का कार्य गुरुवार को पूर्ण हो गया. लगभग 60 किलो सोने की परत मंदिर के गर्भ गृह और बाहर की दीवारों पर लगाई गई. वहीं चारों दरवाजों के चौखट और पत्थरों पर भी स्वर्ण की परत चढ़ाई गई है.

दिल्ली की कंपनी ने संभाला स्वर्ण चढ़ाने का काम

बाबा के धाम में आने वाला हर भक्त बाबा के स्वर्णिम मंदिर की आभा देखकर अभिभूत है. स्वर्णमयी अन्नपूर्णा की नगरी में काशीपुराधिपति का स्वर्णिम दरबार भी सज चुका है. गर्भगृह की दीवारों पर सोना मढ़ने का काम दिल्ली की कंपनी ने पूरा किया है. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एक दानदाता ने मंदिर परिसर में स्वर्ण लगाने की इच्छा जताई, जिसकी अनुमति लेकर यह कार्य शुरू कराया गया.

श्रीयंत्र को भी स्वर्ण मंडित किया गया

पहले चरण में यह कार्य मंदिर के गर्भ गृह के अंदर की दीवारों और छत में बने श्रीयंत्र को भी स्वर्ण मंडित किया गया, जोकि फरवरी-मार्च तक पूर्ण कर लिया गया था. इसके बाद द्वितीय चरण का कार्य हुआ, जिसमें मंदिर के बाहरी दीवारों और चौखट पर स्वर्ण मंडन का कार्य शुरू हुआ, जो गुरुवार को पूर्ण कर लिया गया.

छतिग्रस्त होने से बचाने का भी इंतजाम

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि गर्भगृह के अंदर लगी दीवार के स्वर्ण को छतिग्रस्त होने से बचाने के लिए एक्रेलिक शीट (पारदर्शी प्लास्टिक) की सीट लगाई गई है, ताकि स्वर्ण को छतिग्रस्त होने से बचाया जा सके.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version