आठवीं पास के लिए खुशखबरी, अब हर महीने मिलेंगे 18 हजार 500 रुपये, बस करना होगा यह काम

यूपी में आठवीं पास लोगों के लिए खुशखबरी है. उन्हें हर महीने 18 हजार 500 रुपये मिलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2021 7:27 PM

अगर आप 8वीं पास है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना काल के बाद पहली बार सेवायोजन विभाग ऑनलाइन आवेदन के साथ ऑफलाइन रोजगार मेला लगाने जा रहा है. यह मेला पांच कंपनियों की तरफ से लगाया जाएगा.

कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन के साथ पहली बार आयोजित किए जा रहे ऑफलाइन रोजगार मेला में 18 से 28 साल की आयु के लोग आवेदन के पात्र हैं. वे सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: UP B.Ed काउंसलिंग 17 सितंबर से होगी शुरू, रखें इन बातों का ध्यान
महत्पूर्ण बातें

  • कक्षा आठ से इंटर पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा.

  • चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह से 18 हजार 500 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा.

  • जो अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हैं, वही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • कुल 430 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

  • राजधानी लखनऊ के लालबाग स्थित कार्यालय परिसर में 16 सितंबर को साक्षात्कार होगा.

  • रोजगार मेला में मास्क और सैनिटाइजर के बिना अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा.

  • अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे तक जरूरी कागजों के साथ कार्यालय परिसर में पहुंचना अनिवार्य है.

Also Read: UP Gram Panchayat Sahayak Bharti: पंचायत सहायक को मिलेगी इतनी सैलरी, ग्राम प्रधान भी हो गए हैरान
इस तरह करें पंजीकरण

  • सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण किया जा सकता है.

  • इसमें कुशल प्रवासी मजदूर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

  • सेवायोजन विभाग की वेबसाइट के जरिए सेवामित्र एप को अपलोड कर सकते हैं.

क्या है सेवामित्र एप

सेवामित्र एप के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, मोटर साइकिल मिस्त्री, कार मिस्त्री, कंप्यूटर मिस्त्री, मोबाइल मिस्त्री जैसे 65 तरह के कौशल वाले श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसके जरिए कोई भी व्यक्ति घर बैठे कारीगर को बुला सकता है.

Also Read: UP में इस बार एक महीने पहले मिलेगी स्कॉलरशिप, इन STUDENTS को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट, CM योगी ने दिया निर्देश

Posted by : Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version