Train Derail: कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी होने से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, पाएं लेटेस्ट अपडेट

हावड़ा दिल्ली रेल रूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र के कुम्हउ स्टेशन के पास मालगाड़ी के 20 डिब्बे बेपटरी हो गए. इससे अप और डाउन दोनों रूट बाधित हो चुका है. दर्जनों ट्रेन बाधित हो गई हैं. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2022 3:33 PM

Indian Railway Latest News: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतरने के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी की गई है. दरअसल, जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 वैगन के बेपटरी हो जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. दरअसल, हावड़ा दिल्ली रेल रूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र के कुम्हउ स्टेशन के पास मालगाड़ी के 20 डिब्बे बेपटरी हो गए. इससे अप और डाउन दोनों रूट बाधित हो चुका है. दर्जनों ट्रेन बाधित हो गई हैं. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हादसे के बाद रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेल रूट खाली कराने में जुट गए हैं.

रद्द की गयी ट्रेन की सूची

  1. दिनांक 21.09.22 को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03383 गया-डीडीयू पैसेंजर स्पेशल

  2. दिनांक 21.09.22 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी

  3. दिनांक 22.09.22 को भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी

  4. दिनांक 22.09.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस

  5. दिनांक 22.09.22 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग…

  1. दिनांक 21.09.22 को हावड़ा से प्रस्थान कर चुकी गाड़ी संख्या 12381 हावड़ा – नई दिल्ली परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना- पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.

  2. दिनांक 21.09.22 को बनारस से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वारणसी-जिवनाथपुर-चुनार-चोपन-गढ़वा रोड के रास्ते.

  3. दिनांक 20.09.2022 को योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान कर चुकी 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते.

  4. दिनांक 20.09.2022 को जोधपुर से प्रस्थान कर चुकी 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते.

  5. दिनांक 21.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चुनार-चोपन-गढ़वा रोड बरकाकाना- चंद्रपुरा-जमुनियाटांड के रास्ते.

  6. दिनांक 21.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चुनार-चोपन-गढ़वा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते

  7. दिनांक 21.09.2022 को कोलकाता से प्रस्थान कर चुकी 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना- पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.

  8. दिनांक 21.09.2022 को कोलकाता से प्रस्थान कर चुकी 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पं. दीन दयाल.

आंशिक समापन की गयी ट्रेनें

  1. दिनांक 21.09.22 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन काशी स्टेशन पर किया गया.

  2. दिनांक 21.09.22 को बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बरवाडीह स्टेशन पर किया गया.

  3. दिनांक 21.09.22 को आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर का आंशिक समापन कोडरमा स्टेशन पर किया गया.

Also Read: कुम्हऊ में मालगाड़ी की 23 बोगियां हुईं बेपटरी

Next Article

Exit mobile version