Gorakhnath Temple Attack: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले मुर्तजा अब्बासी का बचाव किया है. अखिलेश ने बीजेपी पर मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि युवक दिमागी समस्या से ग्रसित है. वहीं सपा प्रमुख के इस बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव के इस बयान पर उन्हें जमकर घेरा है.
UP | Akhilesh Yadav Ji & Samajwadi Party has always been linked to terrorists. He took back cases during the 2013 terrorism attacks… the Gorakhnath temple attack is not ordinary, it was very serious. I condemn his attempts to boost the morale of terrorists: Deputy CM KP Maurya https://t.co/I05TkXunQQ pic.twitter.com/aY68xUl0wv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 7, 2022
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी को हमेशा से आतंकवादियों से जोड़ा गया है. उन्होंने 2013 के आतंकी हमलों के मामले वापस ले लिए. गोरखनाथ मंदिर पर हमला सामान्य नहीं है, यह बहुत गंभीर था. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मैं आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के उनके प्रयासों की निंदा करता हूं.
Also Read: UP News: गाजियाबाद में प्रदूषित पानी पीने से 38 बच्चे बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये जानकारी
बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में रविवार की रात एक युवक द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बारे में पूछे जाने पर सपा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ” अभी जो जानकारी आ रही हैं और उसके पिता ने जो कहा है उसके हिसाब से उसे दिमागी समस्याएं थी, उसके साथ बाइपोलर इश्यूज (मनोविकार) थे. मुझे लगता है, वह पहलू भी देखना पडेगा. बीजेपी तो वह पार्टी हैं जो बात को न जाने कितना खींच देती है.’ अखिलेश यादव विधानपरिषद चुनाव के सिलसिले में कन्नौज आये थे. बता दें कि रविवार की देर रात, 30 वर्षीय आईआईटी स्नातक अहमद मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की और जब सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उनपर धार दार हथियार से हमला किया, जिससे पीएसी के दो कांस्टेबल घायल हो गए.