21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में सुधर जाएगी 107 जर्जर स्कूलों की तस्वीर, शासन ने जारी की 19.20 करोड़ की धनराशि…

Gorakhpur: बेसिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि शासन ने जर्जर भवनों में संचालित परिषदीय स्कूल की सूची मांगी थी. विभाग ने इस सूची को उपलब्ध कराया था, जिसके बाद से विद्यालयों के कायाकल्प और नए भवनों के निर्माण के लिए शासन ने धनराशि जारी कर दी गई है.

Gorakhpur: गोरखपुर में शासन ने 19.20 करोड़ की धनराशि जारी की है, जिससे जनपद के 107 परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प होगा. गोरखपुर में ऐसे कई परिषदीय स्कूल हैं, जिनके भवन जर्जर हालत में पड़े हुए हैं.

इसके निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था सीएनटीएस को दी गई है, जो इसका कार्य जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू कर देगी. इस योजना के तहत जनपद में जर्जर या ध्वस्त हो चुके 107 परिषदीय स्कूलों की जगह पर नए भवन का निर्माण कराया जाएगा और साथ ही उनकी बाउंड्रीवाल भी तैयार होगी.

गोरखपुर में शासन ने 84 प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प के लिए 15.14 लाख प्रति विद्यालय यानी कुल 12.71 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है. इसी तरह 23 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण के लिए 28.22 लाख रुपये जारी किए गए हैं. इसमें प्रति विद्यालय 6.49 करोड़ की धनराशि जारी मिलेगी. शासन ने जिले के जर्जर भवनों में संचालित परिषदीय स्कूलों की सूची पहले ही मांगी थी. विभाग ने बीईओ के माध्यम से विद्यालय को चिह्नित कर इसकी सूची शासन को उपलब्ध कराई थी.

Also Read: UP Weather: कई शहरों में बारिश और ओले, आगे भी मौसम करेगा परेशान, जानें कैसी रहेगी स्थिति, कब मिलेगी राहत…

बेसिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि शासन ने जर्जर भवनों में संचालित परिषदीय स्कूल की सूची मांगी थी. विभाग ने इस सूची को उपलब्ध कराया था, जिसके बाद से विद्यालयों के कायाकल्प और नए भवनों के निर्माण के लिए शासन ने धनराशि जारी कर दी गई है और इस महीने के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. कार्यदाई संस्था सीएनडीएस को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें