केंद्र की हरी झंडी मिलने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट का हो जाएगा विस्तार, जानें सुविधाओं में क्या होगा सुधार?

अभी गोरखपुर एयरपोर्ट से कुल रोजाना 13 उड़ानें ही होती हैं. उम्मीद है कि विस्तार होने के बाद यहां से 30 से 35 विमान उड़ान भर सकेंगे. गोरखपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल में एक साथ 100 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था वर्तमान में है. दिसंबर तक नया टर्मिनल भवन तैयार होने के बाद यह क्षमता बढ़कर 300 हो जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2022 7:13 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर में एयरपोर्ट का जल्द ही विस्तार किया जाएगा. जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 35 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा दिया था. प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. अब इस योजना को स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया है. भूमि मिलने पर जल्द ही टर्मिनल का विस्तार तेजी से किया जाएगा.

विस्तार के बाद कितनी हो जाएगी क्षमता?

प्रशासन एयरपोर्ट की जमीन से अदला-बदली करने की तैयारी में है. एयरपोर्ट को जमीन देने पर विचार चल रहा है. सहमति मिलने के बाद एयरपोर्ट का विस्तार होगा. इससे यहां पर रोजाना जहाज के उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी और एप्रेन (जहाज की पार्किंग) की संख्या भी बढ़ जाएगी. अभी गोरखपुर एयरपोर्ट से कुल रोजाना 13 उड़ानें ही होती हैं. उम्मीद है कि विस्तार होने के बाद यहां से 30 से 35 विमान उड़ान भर सकेंगे. गोरखपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल में एक साथ 100 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था वर्तमान में है. दिसंबर तक नया टर्मिनल भवन तैयार होने के बाद यह क्षमता बढ़कर 300 यात्रियों की हो जाएगी.

जानें गोरखपुर में कहां-कहां के लिए है उड़ान?

गोरखपुर एयरपोर्ट अपनी क्षमता से 9 गुना अधिक यात्रियों को यात्रा की सेवा दे रहा है. वर्तमान में गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रति माह 8 हजार यात्री यात्रा कर रहे हैं. पिछले दो साल से एयरपोर्ट के लिए जमीन की तलाश चल रही है. गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, बनारस, कानपुर और प्रयागराज के लिए कुल 13 उड़ानें हैं. दिसंबर माह तक दो शहर बरेली और सहारनपुर के लिए भी उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इसके बाद कुल उड़ानों की संख्या 15 हो जाएगी.

रिपोर्ट: कुमार प्रदीप

Exit mobile version