UP: बीजेपी सांसद रवि किशन इस वजह से हैं बेहद परेशान, सोशल मीडिया पर छल्का एक्टर का दर्द

Uttar Prdaesh News: बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले रवि किशन के बड़े भाई की भी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. गोरखपुर के सांसद और एक्टर रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का इलाज दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2022 2:24 PM
an image

Uttar Prdaesh News: गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इन दिनों वो बेहद परेशान  हैं और उन्होंने अपनी इस समस्या को ट्विटर के जरिए अपने समर्थकों और फैंस के साथ शेयर किया है. रवि किशन ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि ‘पिछले कुछ दिनों से परिवार में अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य समस्याओं से लगातार संघर्ष चल रहा है. वर्तमान में मेरी पूजनीय माता जी कैंसर की बीमारी की चपेट में आ गई हैं जिनका इलाज टाटा कैंसर अस्पताल मुंबई में चल रहा है.

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले रवि किशन के बड़े भाई की भी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. गोरखपुर के सांसद और एक्टर रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का इलाज दिल्ली एम्स (aimms) में इलाज चल रहा था. रमेश किशन शुक्ला कई बीमारी से ग्रसित थे और 30 मार्च को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

Also Read: योगी सरकार ने दी मरीजों को बड़ी राहत, UP में अब आयुष्मान योजना से ही फ्री में करा सकेंगे कई महंगे टेस्ट

रवि किशन ने जानकारी देते हुए बताया था, ‘दुःखद समाचार.. आज मेरे बड़े भाई रमेश शुक्ला जी का एम्स अस्पताल दिल्ली में दुखद निधन हो गया है। बहुत कोशिश की, लेकिन बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक है.

Also Read: UP Corona Update: यूपी में कोरोना संक्रमण के 213 नये केस, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1199 हुयी

Exit mobile version