BJP सांसद रवि किशन से भुगतान न मिलने की शिकायत पहुंची सीएम योगी के जनता दरबार में, जानें फ‍िर क्‍या हुआ?

यह मामला सुर्खियों में आने के बाद पहले तो सांसद रव‍ि किशन ने मामले से ही इनकार कर दिया. मगर सोशल मीड‍िया के यूजर्स को जैसे ही इसकी भनक लगी. उन्‍होंने सांसद को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद मामला तूल पकड़ता देख रव‍ि किशन ने मामले की हकीकत जानी. इसके बाद उन्‍होंने 1.30 लाख रुपये का भुगतान कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2022 3:22 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन की शिकायत लेकर कुछ मजदूर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंचे. उनका यह आरोप था कि उन्होंने सांसद रवि किशन के घर गृह प्रवेश कार्यक्रम में काम किया था. उन्हें अभी तक मजदूरी नहीं मिली है.

सोशल मीड‍िया में होने लगे ट्रोल

यह मामला सुर्खियों में आने के बाद पहले तो सांसद रव‍ि किशन ने मामले से ही इनकार कर दिया. मगर सोशल मीड‍िया के यूजर्स को जैसे ही इसकी भनक लगी. उन्‍होंने सांसद को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद मामला तूल पकड़ता देख रव‍ि किशन ने मामले की हकीकत जानी. इसके बाद उन्‍होंने 1.30 लाख रुपये का भुगतान कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इसके बाद मजदूरों ने अपनी शिकायत भी वापस ले ली है. साथ ही उन्‍होंने मीड‍िया से कहा है, ‘अब हमारा कोई हिसाब बाकी नहीं रह गया है. अब कोई विवाद नहीं है.’ बुधवार की रात में यह मामला रवि किशन के संज्ञान में आया था. इसके बाद रात में ही उन्होंने मजदूरों को बुलाकर उनका बकाया 1.30 लाख रुपये उन्‍हें दिला दिया. उन्होंने कहा कि अगर किसी का भी कोई बकाया है तो वह सीधा मुझसे बात करके अपना पेमेंट ले सकता है.

‘मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता’

रवि किशन ने कहा, ‘मैं अपने मजदूर और कामगार भाइयों की मेहनत का पैसा रोकने और रखने की बारे में सोच भी नहीं सकता हूं. मेरे साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में लाखों मजदूर जुड़े हैं. छोटे से छोटे व्यक्ति के लिए इंडस्ट्री खड़ा करने वाला मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता.’ ट्विटर पर उन्होंने ट्वीट किया है, ‘गोरखपुर के कुछ विरोधी प्रवृति के परास्त और हताश लोगों ने मुझे बदनाम करने के लिए किस स्तर पर उतर जाएंगे. पूछ तो लेते भाई सत्य क्या है?’

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Exit mobile version