24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, एक कोच जलकर खाक, जांच में जुटी टीम

गोरखपुर-वाशिंग पिट में खड़ी ट्रेन की बोगी में अचानक आग लगने एक बोगी पूरी तरह जल गई. फिलहाल, आग लगने के कारणों को जानने के लिए रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

Gorakhpur News: गोरखपुर-वाशिंग पिट में खड़ी ट्रेन की बोगी में अचानक आग लगने हड़कंप मच गया. सफाई के लिए बौलिया कॉलोनी स्थित वाशिंग पिट में गई पनवेल एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने से पूरी तरह जल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन से जल रही बोगी को काटकर अलग कर दिया, जिससे अन्य बोगियां आग की चपेट में आने से बच गईं.

घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

इस घटना से कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के कारणों को जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पनवेल से गोरखपुर आने के बाद पनवेल एक्सप्रेस को शाम पांच बजे के करीब वाशिंग पिट में सफाई के लिए भेज दिया गया. रात में 12 बजे के करीब उसे वाशिंग के लिए पिट पर लाया गया. अभी सफाई चल ही रही थी कि रात दो बजे के करीब अचानक से एक कोच में धुंआ उठता हुआ दिखा.

दमकल के पहुंचने से पहले ही जलकर राख हो गई बोगी

हालांकि, जब तक कोई कुछ समझ पाता धुंए ने आग का रूप ले लिया. जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचती तब तक बोगी पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद दमकल की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

आग लगने का कारण जानने में जुटी टीम

उधर, पिट के कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए बिना देरी के पूरी आग की चपेट में आ चुकी बोगी को किसी तरह से ट्रेन से काटकर अलग कर दिया. इस सूझबूझ से बाकी की बोगियां आग की चपेट में आने से बच गईं. आग कितनी भयानक थी इसका अंदाजा बोगी के अंदर के हिस्से को देख कर लगाया जा सकता है. आग ने अंदर के हिस्से को राख में बदल दिया. फिलहाल, आग लगने का कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें