Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ 65 हजार करोड़ के निवेश की बुनियाद करेंगे तैयार, कल प्रस्तावों पर लगेगी मुहर…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर उद्यमियों में काफी उत्साह है. अभी तक जितने भी प्रस्ताव आए हैं, उनसे करीब 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा. 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर बड़ी भागीदारी की तैयारी में जुटा हुआ है.
Gorakhpur: गोरखपुर में 1 फरवरी को एनेक्सी भवन सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जिले को अब तक प्राप्त निवेश प्रस्ताव पर मुहर लगेगी. इस कार्यक्रम में स्थानीय और अन्य मिलाकर करीब 200 और निवेशक शामिल होंगे.
निवेशक सम्मेलन को लेकर लेकर गोरखपुर जिला प्रशासन और उद्योग विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. सुबह 11:00 बजे यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा और करीब एक घंटे तक होगा. इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से उद्योग से जुड़ी नीति के बारे में प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. इसके बाद वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर निवेशकों को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर उद्यमियों में काफी उत्साह है. अभी तक जितने भी प्रस्ताव आए हैं, उनसे करीब 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा. 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर बड़ी भागीदारी की तैयारी में जुटा हुआ है. जिले को करीब 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश जुटाने का लक्ष्य मिला है, जिसमें 60 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य अकेले गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का है. अभी तक 61000 को रुपये से अधिक निवेश लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त हो चुके हैं.
Also Read: Kanpur: सीएसजेएमयू के छात्र अब पढ़ाई के साथ निखारेंगे हॉबी, यूनिवर्सिटी की नई पहल, ऐसे मिलेगा क्लब में दाखिला..
गोरखपुर में प्राप्त हुए बड़े निवेशक प्रस्ताव
-
पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्टेट जी ग्रुप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 2935 करोड़. रोजगार सृजन– 2200
-
ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए मेसर्स अवाड़ वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक प्रवीण गोलाश) की तरफ से 22500 करोड़. रोजगार सृजन– 1500
-
कांडला–गोरखपुर एलपीजी पाइपलाइन के लिए इंडियन आयल कारपोरेशन (निवेशक संजीव कक्कड़) की तरफ से 1800 करोड़. रोजगार सृजन– 50
-
सोलर एनर्जी पार्क के लिए आरजी स्ट्रीटजी ग्रुप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 1772 करोड़. रोजगार सृजन– 1200
-
बांस आधारित उत्पाद के लिए आर्टिजन एग्रोटेक (निवेशक देबोपम मुखर्जी) की तरफ से 1400 करोड़. रोजगार सृजन– 8300
-
एथेनाल और डिस्टलरी के लिए केयाल दिस्तालारिज प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक विनय कुमार सिंह) की तरफ से 1200 करोड़. रोजगार सृज – 700
-
कार्बोनेटेड ड्रिंक फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण बेवरेजेस (निवेशक कमलेश कुमार जैन) की तरफ से 1071 करोड़. रोजगार सृजन –250
-
इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट विस्तार के लिए अंकुर उद्योग (निवेशक निखिल जालान) की तरफ से 700 करोड़. रोजगार सृजन– 800
-
रेजिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए कंस्ट्रक्शन (निवेशक जगदीश आनंद की) तरफ से 600 करोड़. रोजगार सृजन –600
-
टेक्निकल टैक्सटाइल के लिए केयर प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक गौरव बथवाल) की तरफ से 500 करोड़. रोजगार सृजन– 2000
-
ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस के लिए इंडियन टेकर्स (निवेशक नौशाद अहमद) की तरफ से 400 करोड़. रोजगार सृजन– 40
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर