Gorakhpur News: भूमाफिया ओमप्रकाश पांडे पर बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ का आलीशान मकान जब्त, दर्ज हैं 29 मुकदमे

गोरखपुर में राजस्व विभाग और पुलिस टीम ने भूमाफिया ओमप्रकाश पांडे की चार करोड़ की जमीन और मकान को कुर्क कर दिया. जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने 11 मई को ओमप्रकाश की चल और अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2022 7:59 PM

Gorakhpur News: सीएम योगी की सख्ती के बाद उनके गृह जनपद में भी माफियाओं पर कार्रवाई का सिलसिला तेज हो गया है. इस क्रम में राजस्व विभाग और पुलिस टीम ने गोरखपुर के भूमाफिया ओमप्रकाश पांडे की चार करोड़ की जमीन और मकान को कुर्क कर दिया. जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने 11 मई को ओम प्रकाश की चल व अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था.

भूमाफिया पर गैंगस्टर एक्ट की धारा में कार्रवाई

जिलाधिकारी के आदेश के बाद तहसीलदार सदर की मौजूदगी में कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने भूमाफिया पांडे के मोहद्दीपुर स्थित मकान को जब्त कर कुर्की की कार्रवाई की है. इसके लिए कार्रवाई से पहले मोहल्ले में मुनादी भी कराई गई. अभी 3 दिन पहले ही ओमप्रकाश की लग्जरी गाड़ी को जब्त किया गया था, जिसकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही है. भूमाफिया पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई की गई है.

भूमाफिया पर गोरखपुर के कैंट थाने में दर्ज हैं 29 मुकदमे

भूमाफिया ओमप्रकाश पांडे के खिलाफ गोरखपुर के कैंट थाने में 29 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें ज्यादातर मुकदमे बीते एक साल में दर्ज किए गए हैं. गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे ओमप्रकाश पांडे को कैंट पुलिस ने बीते 7 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था. कैंट पुलिस ने ओमप्रकाश के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी और इसके साथ ही उस पर 25000 रुपए का इनाम भी रखा था.

भूमाफिया ओमप्रकाश पांडे के अलावा अन्य पर भी केस

भूमाफिया ओमप्रकाश पांडे के साथ-साथ उनकी पत्नी सुनैना पांडे और सहयोगी संजय पांडे के अलावा सनी देवल, धीरज साहनी सहित कई लोगों पर पुलिस ने जालसाजी का केस दर्ज है. पुलिस ने गैंग के सरगना ओमप्रकाश को बताया कि, अब पुलिस का कहना है कि 29 मुकदमे के बाद भी उसके जेल जाने पर उसके खिलाफ कुछ और केस दर्ज हुए हैं. इन केसों में भी एक और गैंगस्टर की कार्रवाई होगी.

मुनादी कराकर जिलाधिकारी ने सुनाया आदेश

कैंट पुलिस ने मुनादी कराकर जिलाधिकारी का आदेश सुनाया. वीडियोग्राफी कराने के बाद ओमप्रकाश पांडे के मकान के सभी कमरों और गेट पर ताला लगाकर सील कर दिया गया है. ओमप्रकाश की गिरफ्तारी के बाद अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी. जिलाधिकारी ने आर्थिक अपराध से अर्जित दो कार एक स्कॉर्पियो एक बाइक और मोहद्दीपुर में स्थित मकान और जमीन को जब्त करने का आदेश जारी करते हुए तहसीलदार सदर को रिसीवर नियुक्त किया था.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version