Gorakhpur News: बीयर नहीं मिलने पर फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और दो कारतूस किए जब्त
Gorakhpur News: गोरखपुर में मुफ्त में बीयर न मिलने पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है. महज कुछ ही घंटों में घटना का खुलासा करते पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Gorakhpur News: शाहपुर थाना क्षेत्र के कौवा बाग बाईपास रोड पर स्थित बीयर की दुकान से मुफ्त में बीयर न मिलने पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है. महज कुछ ही घंटों में घटना का खुलासा करते पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक 32 बोर पिस्टल मुंगेर मॉडल, 2 जिंदा कारतूस और एक एयर पिस्टल, तीन मोबाइल, एक मल्टीपरपज कटर, एक टांगी आधुनिक मॉडल, एक चाकू सहित कई संदिग्ध चीजें बरामद की हैं.
एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, शाहपुर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने महज कुछ ही घंटों में इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 32 बोर पिस्टल और दो जिंदा कारतूस और एक एयर गन बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के ऊपर पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.
गंभीर मामलों में दर्ज हैं मुकदमें
पुलिस ने बताया कि, अभियुक्त राजन तिवारी के ऊपर 1 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. अभियुक्त निखिल शर्मा के ऊपर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. तीसरे आरोपी नवनीत मिश्रा के ऊपर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेजा है.
क्या था पूरा मामला
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र की कौवा बाग पुलिस चौकी के पास बियर की दुकान पर बदमाशों ने जमकर बवाल काटा है. इतना ही नहीं जब दुकानदार ने बदमाशों को मुफ्त में बियर नहीं दी, तो सेल्समैन के ऊपर फायरिंग कर दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा होते देख बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. मऊ जिले का रहने वाला बदमाश हत्या के मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप