गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक: BJP उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप की जीत, बोले- 2024 में सभी 80 सीटों पर खिलेगा कमल…
गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक सीट: चुनाव में जीत के बाद देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह जीत ऐतिहासिक है. इस जनादेश से 2024 में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं के हितों की हिफाजत करेंगे.
Gorakhpur: गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. पार्टी उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी करुणकांत मौर्य को 17455 वोट से हराकर विजय हासिल की है. देवेंद्र प्रताप सिंह को कुल 51699 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे पायदान पर सपा की करुणकांत मौर्या को कुल 34244 वोट मिले हैं.
चुनाव में जीत के बाद देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पचास प्लस वन के वोटों से मैंने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. यह जीत ऐतिहासिक है और मुझे अपने दोस्तों और सहयोगीयों पर गर्व है. उन्होंने कहा कि ये हमारे दोस्तों, सहयोगियों के शौर्य और पराक्रम की जीत है. इस जनादेश से 2024 में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इस जनादेश का सीधा और साफ संदेश है कि उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी के संकल्पों को पूरी क्षमता के साथ हमें पूरा करने का उत्तरदायित्व मतदाताओं ने दिया है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय सीमाओं पर देश की सेना का जवान मातृभूमि की हिफाजत करता है, उसी संकल्प शक्ति और भावना के साथ में वह उत्तर प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं के हितों की हिफाजत करेंगे.
गोरखपुर–फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव की मतगणना गुरुवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन में सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई थी. मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए थे. मतगणना में 4 शिफ्ट में 560 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी.
गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी 17 जिलों से मतदान के बाद मतपेटियों को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था. गुरुवार को मतगणना के दिन मत पेटियों को खोला गया और वैलेट पेपर की गड्डी बनानी शुरू हुई. इसके बाद शाम 5 बजे के बाद गिनती का कार्य शुरू हुआ. आज आठ राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी को विजय घोषित किया गया.
-
कुल पड़े वोट : 109223
-
वैध मत : 101158
-
जीत के लिए जरूरी वोट : 50580
-
देवेंद्र प्रताप सिंह को मिले वोट : 51699
-
करुणा कांत मौर्य को मिले वोट : 34244
-
अवैध वोट : 8065
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप,गोरखपुर