Gorakhpur News: ऑटो मोबाइल के इलेक्ट्रिक शोरूम में लगी आग, 33 स्कूटर जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

गोरखपुर के राधिका कॉम्प्लेक्स में इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. दमकल की तीन गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक काफी नुकसान हो चुका था. आग की चपेट में आने से 33 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर राख हो गए.

By Sohit Kumar | October 17, 2022 2:02 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर के राधिका कॉम्प्लेक्स में इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में रविवार की शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. शोरूम मालिक और कर्मचारियों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझ पाई, जिसके बाद दमकर की तीन गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक काफी नुकसान हो चुका था. आग की चपेट में आने से 33 इलेक्ट्रिक स्कूटर, 5 लाख नगदी के साथ लैपटॉप और दो मोबाइल फोन जलकर राख हो गए.

राधिका कॉम्प्लेक्स में चल रही थी बुकिंग की तैयारी

यह ऑटो मोबाइल का शोरूम पहले राधिका कॉम्प्लेक्स में आगे की ओर था, बाद में मालिक के किराए बढ़ाने पर शोरूम मालिक ने पीछे की दुकान में शिफ्ट कर दिया था. साथ ही आने वाली धनतेरस और दीपावली को लेकर स्कूटर की बुकिंग तेजी से हो रही थी. जिसको लेकर शोरूम मालिक तैयारी में जुटे हुए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राधिका कॉम्प्लेक्स में आग बुझाने के पर्याप्त साधन नहीं थे, जिसके चलते समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं बुझी आग

महाराजगंज जिले के रहने वाले विनीत सिंह का शाहपुर थाना क्षेत्र के राधिका कॉम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम है. रविवार की शाम को कर्मचारी के साथ वह धनतेरस व दीपावली की बुकिंग की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसके बाद से शोरूम में मौजूद अग्निशमन यंत्र लेकर कर्मचारी और शोरूम मालिक आग बुझाने लगे, लेकिन आग नहीं बुझी.

इसके बाद डायल 112 पर आग लगने की सूचना दी. इतनी देर में आग धीरे-धीरे बढ़ती गई जिसके चलते अंदर रखे 45 लाख रुपए की कीमत की 33 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा 5 लाख रुपये की नगदी, और मोबाइल फोन व लैपटॉप जलकर राख हो गए. वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने बताया है कि, राधिका कंपलेक्स में विनीत सिंह की इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम है जिसमें आग लग गई थी. अग्निशमन विभाग कि कर्मचारियों ने 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया है.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Exit mobile version