16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर वासियों की राह होगी आसान, GDA अपने खर्चे से प्रेक्षागृह के पीछे बनाएगा पुल, जल्द शुरू होगा काम

Gorakhpur News: गोरखपुर का तारामंडल क्षेत्र अब आपस में जुड़ सकेगा और लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी. दरअसल, तारामंडल क्षेत्र दो हिस्सों में बटा है.जीडीए योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पीछे कॉर्पोरेट पार्क के पास पूल बनाएगा. इससे देवरिया बाईपास पहुंचने को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा.

Gorakhpur News: गोरखपुर का तारामंडल क्षेत्र अब आपस में जुड़ सकेगा और लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी. लोग वाहन के साथ आ सकेंगे. दरअसल, तारामंडल क्षेत्र दो हिस्सों में बटा है.गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पीछे कॉर्पोरेट पार्क के पास पूल बनाएगा. इससे देवरिया बाईपास पहुंचने को एक वैकल्पिक मार्ग मिल सकेगा. जिससे लोग कम समय में आसानी से दूरी तय कर सकेगें.

पांच से सात करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है

जीडीए द्वारा पुल बनाने में करीब पांच से सात करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. इस समय लोगों को तारामंडल क्षेत्र होकर देवरिया बाईपास जाना हो तो नौकायान होते हुए सेल टैक्स ऑफिस के पास तक की दूरी तय करनी पड़ती है या फिर बौद्ध संग्रहालय होते हुए जाना पड़ता है. जिससे लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ जाती है.

जीडीए वहन करेगा खर्च

तारामंडल क्षेत्र में 42 एकड़ में फैली वाटर बॉडी दो हिस्सों में बटी हुई है. बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षा गृह के पीछे रास्ता वाटर बाडी के कारण बंद हो जाता है. जीडीए वहां पर 100 मीटर लंबा पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है और सेतु निगम को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इस पर आने वाला खर्च जीडीए वहन करेगा.

यह पुल दो लिंग में बनेगा जिसकी चौड़ाई 11 से 17 मीटर होगी गोरखपुर विकास प्राधिकरण की देखरेख में यह तैयार किया जाएगा. इसकी चौड़ाई योजना बनने के बाद तय हो जाएगी और कार्य शुरू हो जाएगा. यह पुल बन जाने पर लोगों को बुद्ध बिहार द्वार से प्रवेश करने के बाद प्रेक्षा गृह के पीछे से वाटर बॉडी को पार कर सीधे वसुंधरा एनक्लेव के पास लोग पहुंच सकेंगे. और सेल्टेक्स विभाग होते हुए लोग देवरिया बाईपास पहुंच जाएंगे. पूल बन जाने से लोगों को कम दूरी तय करनी पड़ेगी.

क्या कहा जीडीए अधिकारी ने….

जीडीए के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर ने बताया कि योगीराज बाबा गंभीरनाथ के पीछे कॉर्पोरेट पार्क के पास वाटर बॉडी पर जीडीए द्वारा एक पूल का निर्माण कराया जाएगा. इससे दो हिस्सों में बटा तारामंडल क्षेत्र आपस में जुड़ सकेगा और देवरिया बाईपास जाने का एक वैकल्पिक मार्ग भी लोगों को मिलेगा. जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और कम समय में दूरी तय कर पाएंगे.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप ,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें