22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur Haunted Place: गलती से भी घूमने न जाएं गोरखपुर की इन जगहों पर, वरना आत्माएं कर देंगी परेशान

Gorakhpur Haunted Place: उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया में अपने ऐतिहासिक जगहों के लिए मशहूर है. इन फेमस जगहों में से एक है गोरखपुर.आज हम आपको बताएंगे गोरखपुर की सबसे डरावनी जगह के बारे में. जहां लोग दिन ढलने के बाद से जाने से डरते हैं.

Gorakhpur Haunted Place: उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया में अपने ऐतिहासिक जगहों के लिए मशहूर है. यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं. इन फेमस जगहों में से एक है गोरखपुर. जी हां आपने सही सुना. गोरखपुर शहर में कई मशहूर जगह है जहां लोग घूमने आते हैं. लेकिन क्या आप इस शहर में भूतिया जगहों के बारे में जानते हैं. आज हम आपको बताएंगे गोरखपुर की सबसे डरावनी जगह के बारे में.

गोरखपुर कोतवाली शाहपुर
Undefined
Gorakhpur haunted place: गलती से भी घूमने न जाएं गोरखपुर की इन जगहों पर, वरना आत्माएं कर देंगी परेशान 4

गोरखपुर की सबसे डरावनी जगहों (Gorakhpur Haunted Place) में से एक है कोतवाली शाहपुर. जी हां आपने सही सुना. इसके बारे में कहा जाता है बहुत साल पहले इस पुलिस स्टेशन के लॉकअप में एक व्यक्ति रखा गया था. आधी रात तक वह ठीक था, लेकिन जब सुबह हुई तो लॉकअप में वह नहीं मिला. उस व्यक्ति का शव पास के जंगल में मिला. इस घटना में बाद से पुलिस वाले भी पूरी तरह से डर गए और उस लॉकअप को हमेशा के लिए बंद कर दिया. दिन ढलने के बाद लोग यहां से गुजरने से भी डरते हैं.

गोरखपुर के कुसमी जंगल
Undefined
Gorakhpur haunted place: गलती से भी घूमने न जाएं गोरखपुर की इन जगहों पर, वरना आत्माएं कर देंगी परेशान 5

गोरखपुर के कुसमी जंगल भूतिया कहानियों के लिए मशहूर हैं. यहां के लोगों का मानना है कि दिन ढलने के बाद इस जंगल से कोई जाना नहीं चाहता है. इसका कारण है इस जंगल में आधी रात को आत्माएं घूमती रहती हैं. यहीं नहीं इस जंगल से छोटे बच्चों और बूढ़े की चिल्लाने की आवाज आती है. . यहां से गुजरने वाले हर शख्स को भूत दिखाई देता है.

गोरखपुर का बसंत फोर्ट
Undefined
Gorakhpur haunted place: गलती से भी घूमने न जाएं गोरखपुर की इन जगहों पर, वरना आत्माएं कर देंगी परेशान 6

गोरखपुर का बसंत फोर्ट भूतिया जगहों में से एक है. यह फोर्ट मध्यकालीन किला है. इसके बारे में कहा जाता है इस फोर्ट में करीब 67 कमरे थे. जिसमें कैदियों को रखा जाता था. जब कैदी मर जाते तो उनके शरीर को कमरे में ही छोड़ दिया जाता था. जिनकी आत्माएं यहां दिन ढलने के बाद भटकती रहती है. यही कारण है कि लोग यहां से जाने से कतराते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें